*सीनियर अकाली नेता टोनी पारस ने कहा के स.बाजवा सीनियर नेता है उनके नेतृत्व में पार्टी और भी मजबूत होगी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के कस्बा कोट फ़तूही में सीनियर अकाली नेता धर्मेंद्र कुमार टोनी पारस फगवाड़ा से शिरोमणि अकाली दल के कार्यसमिति के सदस्य और अकाली दल के शहरी अध्यक्ष जतिंदर सिंह लाली बाजवा कस्बा कोट फ़तूही में विशेष तौर पर मिलने पहुंचे इस अवसर पर उनके साथ दविंदर सिंह बैंस,परमजीत सिंह रक्कड़ और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिला शहरी अध्यक्ष लाली बाजवा के सीनियर अकाली नेता धर्मेन्द्र कुमार टोनी पारस और उनके बेटे पारस सहदेव की ओर से कोटफतूही कार्यालय में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया इस अवसर पर सीनियर अकाली नेता धर्मेन्द्र कुमार टोनी पारस ने कहा के अध्यक्ष लाली बाजवा के नेतृत्व में पार्टी और भी मजबूत होगी इस अवसर पर लाली बाजवा ने कहा के पार्टी की ओर से जो उन्हें सेवा दी गई है बह उसे पहले की तरह ही पार्टी प्रति समर्पित होकर ईमानदारी मेहनत,लगन पार्टी की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्त्ता को साथ लेकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे
