*आबंटित धनराशि का करें सदुपयोग, गुणवत्ता का रखें ध्यान …विकास कार्यों के लिए निर्धारित लक्ष्योें को समयबद्व करें पूरा : DC बैरवा*

by
उपायुक्त ने की विकास खंडों में चल रहे कार्यों की समीक्षा
एएम नाथ। धर्मशाला, 12 अगस्त। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्व पूरा करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारी की भूमिका अहम होती है। इस के लिए नियमित तौर पर विकास कार्यों का निरीक्षण करें तथा समीक्षा बैठकें भी आयोजित करें ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उपायुक्त ने पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आबंटित धनराशि का सदुपयोग करने पर बल दिया।
May be an image of 6 people, people studying and text
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण), अमृत सरोवर, वॉटर शैड योजना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन तथा प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर पर समग्र मनरेगा पर विशेष फोकस करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। इस दौरान जिले में पंचायतों के विकास से संबंधित सभी कार्यों पर सिलसिलेवार चर्चा करते हुए उनकी समीक्षा की गई।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ग्रामीण स्तर पर ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए यूनिट स्थापित करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए तथा इसके साथ ही सभी पंचायतों में चरणबद्व तरीके से पंचायत घरों के निर्माण के कार्यों में तेजी लाने पर भी फोक्स करने को कहा गया। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि गांवों में अध्ययन के लिए कोई उपयुक्त स्थान या घरों में पर्याप्त जगह न होने के कारण हमारे बच्चे कई बार ठीक से स्वाध्याय नहीं कर पाते। गांव में रहने वाले युवाओं को अपने घर के नजदीक ही लाइब्रेरी या कोई अध्ययन स्थल मिल सके इसके लिए सबको काम करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए लाइब्रेरी और अध्ययन स्थल बनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ई-परिवार में सभी परिवारों का शीघ्र डाटा अपलोड करने के निर्देश देते हुए कहा कि ई-परिवार का रिकार्ड आनलाइन होने से लोगों को काफी सुविधा होगी और विभिन्न योजनाओं का त्वरित लाभ भी सुनिश्चित होगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने लोगों की शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार सहित जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, जिला के सभी खंड विकास अधिकारी तथा डीआरडीए, योजना और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
All reactions:

Dpro Kangra, Kangra Public Relations and 1 other

Like

 

Comment
Share
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 17 पदों के लिए साक्षात्कार 05 व 06 अगस्त को होंगे

एएम नाथ। सोलन : बाल विकास परियोजना सोलन के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार 05 व 06 अगस्त, 2025 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बाल परियोजना...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

‘राधे गैंग’ के 6 नशा तस्करों को शिमला पुलिस ने किया गिरफ्तार : 47 ग्राम हेरोइन बरामद

रोहित भदसाली।  शिमला: शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्कर गिरोह ‘राधे गैंग’ के 6 आरोपियों को  रामपुर से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के 2 आरोपियों को 17 अक्टूबर को करीब 47 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान फिर पिता बने, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने दिया बेटी को जन्म : बेटी की फोटो भी मुख्यमंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर की अपलोड

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने मोहाली स्थित प्राइवेट अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा संगठन चुनाव में हुई अनदेखी की शिकायत – नड्डा से मिले कांग्रेस से भाजपा में गए छह नेता

बोले, सुक्खू सरकार ने सैलरी को पैसा डायवर्ट कर अपराध किया एएम नाथ। दिल्ली/ शिमला :  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में कांग्रेस से भाजपा में आए छह नेताओं की एक मुलाकात ने...
Translate »
error: Content is protected !!