बीकेआई से संबंधित दो आतंकी गिरफ्तार : दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9एमएम पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद

by

अभिषेक पराशर : चंडीगढ़ L  काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) फिरोजपुर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल के दो आतंकियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए दोनों आरोपी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के सीधे संपर्क में थे और आने वाले दिनों में प्रदेश में आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हुए थे।

यह जानकारी आज यहां पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तरनतारन जिले के गांव भुल्लर निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और अमृतसर जिले के गांव रामपुरा निवासी गुलशन सिंह उर्फ नंदू के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9एमएम पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इस तरह मिली पुलिस को सफलता

दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से तीन नाबालिगों समेत पांच कार्यकर्ताओं को एक 86पी हैंड ग्रेनेड और एक .30 बोर पिस्तौल समेत गिरफ्तार कर बीकेआई आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी यूके, अमेरिका और यूरोप में बैठे अपने विदेशी हैंडलरों के निदेर्शों के तहत काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि आरोपी सीमा-प्रदेश की शांति और सौहार्द को भंग करने के लिए सरकारी इमारतों और पुलिस संस्थानों को ग्रेनेड से निशाना बनाने की सक्रिय रूप से साजिश रच रहे थे।

आरोपियों के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में इनके पिछले और मौजूदा संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। आॅपरेशन का विवरण साझा करते हुए, एआईजी सीआई फिरोजपुर गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि विश्वसनीय और ठोस सूचना के आधार पर सीआई फिरोजपुर की टीमों ने एक गुप्त आॅपरेशन चलाया और फिरोजपुर के तलवंडी भाई से संदिग्ध व्यक्तियों हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और गुलशन सिंह उर्फ नंदू को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। एआईजी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का रिमांड हासिल कर लिया है और पूछताछ से देश के भीतर और बाहर के संपर्कों तथा इनके द्वारा चुने गए संभावित लक्ष्यों के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

95 लाख खर्च करने की सीमा निर्धारित, लोकसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी को : व्यय पर्यवेक्षकों की ADC अभिषेक वर्मा नेबैठक ली

शिमला, फरवरी 28 – अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने आज यहां बचत भवन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक ली। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नादौन के कोहला गांव में बाइक-टिप्पर की टक्कर में बाइक सवार की मौत

एएम नाथ। नादौन :थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत एनएच पर कोहला गांव में टिप्पर के साथ हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों का उपयोग व विक्री वर्जित : DC मुकेश रेपसवाल,

एएम नाथ। चम्बा ;  भारतीय तंबाकू नियंत्रण कानून -2003 के अनुसार 18 बर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना, तंबाकू उत्पादों का प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमालयन पब्लिक सीसे स्कूल के मेधावी विद्यार्थी विधानसभा अध्यक्ष ने किए पुरस्कृत – मिनी खेल स्टेडियम चुवाड़ी का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : कुलदीप सिंह पठानिया

एएम नाथ। चंबा, (चुवाड़ी) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा एवं विभिन्न...
Translate »
error: Content is protected !!