गढ़शंकर: कॉलेज कमेटी अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी की अध्यक्षता में तथा प्रिंसिपल श्रीमती कमल इंद्र कौर के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। इस मौके एक विशेष समागम आयोजित किया गया। समागम के दौरान छात्राएं रितिका भट्टी, तरनजीत कौर व गुरलीन कौर ने गुरु जी के जीवन पर विचार पेश किए। इस मौके प्रोफेसर सुलिंदर पाल ने गुरु रविदास जी के जीवन से संबंधित घटनाओं का वर्णन करते हुए अपना व समाज का सुधार करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके प्रिंसिपल श्रीमती कमल इंदर कौर ने गुरु जी की शिक्षाओं तथा वाणी पर चर्चा की। प्रोफेसर कामना ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर समूह स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
फोटो :
समागम दौरान श्री गुरु रविदास जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते समय प्रिंसिपल कमल इंदर कौर व अन्य।