शिमला विधानसभा काउंसिल चैंबर के 100 वर्ष पूरे : कुलदीप सिंह पठानिया

by

ब्रिटिश काल से लेकर वर्तमान तक कई ऐतिहासिक घटनाओं का बना साक्षी

विधानसभा अध्यक्ष बोले यहां लिए गए फैसलों ने भारत की राजनीति और समाज को दी नई दिशा

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा काउंसिल चैंबर ने आज अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह चैंबर लोकतंत्र के इतिहास का जीवंत साक्षी है और यहां लिए गए फैसलों ने भारत की राजनीति और समाज को नई दिशा दी है। ब्रिटिश काल से लेकर वर्तमान तक कई ऐतिहासिक घटनाओं का यह काउंसिल चैंबर साक्षी है।
20 अगस्त 1925 को भवन बनकर तैयार हुआ था, जबकि इसका निर्माण कार्य 1920 में शुरू हुआ था। उस दौर में भारत सरकार अधिनियम 1919 के तहत ब्रिटिश इंडिया गवर्नमेंट का गठन हुआ, जिसमें 145 सदस्य होते थे। इनमें से 104 चुने हुए और शेष नामांकित सदस्य थे। उस समय विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र शिमला में आयोजित किया जाता था।इस भवन में पहली बार विठ्ठल भाई पटेल भारतीय अध्यक्ष (तत्कालीन प्रेसिडेंट) चुने गए थे।महिलाओं को मताधिकार देने का प्रस्ताव भी इसी सदन में पारित हुआ।विधान सभा अध्यक्ष पठानिया ने कहा कि आज जिस स्पीकर की कुर्सी पर वे बैठते हैं, उस पर पहले ब्रिटिश शासन के दौरान क्राउन का प्रतीक होता था, जबकि आजादी के बाद वहां अशोक स्तंभ का राष्ट्रीय प्रतीक लगाया गया। यह भवन केवल पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की यात्रा का अहम हिस्सा है। “यहां से लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित किया गया, जिनसे समाज को नई दिशा मिली।
विधानसभा की कार्यप्रणाली पर बोलते हुए अध्यक्ष ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र अन्य राज्यों की तुलना में अधिक समय तक चलता है जहां देश के बड़े राज्यों में विधानसभा 15–20 दिन भी नहीं चलती है।अध्यक्ष ने सत्ता और विपक्ष दोनों से अपेक्षा जताई कि वे गंभीरता और शालीनता के साथ चर्चा करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सीसे स्कूल करियां का वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह आयोजित : विद्यायक नीरज नैय्यर ने मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

नशे से दूर रहे युवा:विधायक नीरज नैय्यर ए एम नाथ। चंबा, 4 जनवरी : सदर विधायक नीरज नैय्यर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शैक्षणिक व अन्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं के स्वागत के लिए समितियां गठित : डॉ. मदन कुमार

एएम नाथ। मंडी, 14 फरवरी  : अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में देवता उप-समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली के रोड़ा में 9.97 करोड़ रुपये से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक : ऊना बनेगा एथलेटिक्स प्रतिभाओं का नया केंद्र

रोहित जसवाल।  ऊना, 1 जुलाई. खेल अवसंरचना के क्षेत्र में ऊना जिला एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के रोड़ा गांव में 9.97 करोड़ रुपये की लागत से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिटाके मशरूम को पहचान दिलाने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम: कुमुद सिंह

  धर्मशाला, 05 जनवरी। कृषि निदेशक कुमुद सिंह ने कहा कि शिटाके मशरूम के उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्रीय मेलों प्रदर्शनियों, शीतकालीन ग्रीष्मकालीन उत्सवों के माध्यम से शिटाके...
Translate »
error: Content is protected !!