जिले की 7 विधान सभा क्षेत्रों में 6583 पैरा मिलेट्री, सी.ए.पी.एफ व जिला पुलिस के जवान तैनात : एसएसपी. ध्रुमन एच. निंबाले

by

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी एक्ट के अंतर्गत 71, एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत 86 व आम्र्स एक्ट के अंतर्गत किए गए 4 मामले दर्ज, 165 गिरफ्तार
– जिले के 23 नाकों, 126 एफ.एस.टी व एस.एस.टी टीमें 24 घंटे तैनात है फोर्स
– पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बूथों पर 67.7 प्रतिशत सैंटर आम्र्ड पुलिस फोर्स है तैनात होशियारपुर, 19 फरवरी:
एस.एस.पी. ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि जिले में शांतिपूर्वक व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अमन व कानून की स्थिति बनाए रखने के लिए पैरा मिलेट्री व जिला पुलिस के 6583 जवान तैनात है, जिनमें 2887 पैरा मिलेट्री व 3696 सैंटर आम्र्ड पुलिस फोर्स(सी.ए.पी.एफ) व जिला पुलिस के जवान तैनात है। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथों 949 सी.ए.पी.एफ. की फोर्स है जो कि पोलिंग बूथों पर लगाई गई फोर्स का 67.7 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 126 फ्लाइंग स्कवायड टीम(एफ.एस.टी) व स्टैटिकल सर्विलेंस टीम(एस.एस.टी) के अलावा जिले के 23 नाकों जिनमें 12 इंटर स्टेट व 11 इंटर डिस्ट्रिक्ट शामिल है, पर फोर्स 24 घंटे शिफ्टों के हिसाब से ड्यूटी दे रही हैं।
एस.एस.पी ने बताया कि नाकों पर लगी फोर्स की निगरानी के लिए नाकाबंदी एप बनाई गई है, जिसे मोबाइल के माध्यम से अधिकारी व आब्जर्वर जिले के अलग-अलग नाकों पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरों की मदद से लगातार चैक कर रहे हैंं। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी एक्ट के अंतर्गत 65 आरोपियों के खिलाफ 71 मामले दर्ज किए हैं, जिनसे 266250 एम.एल.अवैध शराब, 2164350 एम.एल. शराब व 464110 लीटर लाहन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि एन.डी.पी.एस. व आबकारी एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में 165 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एन.डी.पी.एस के अंतर्गत 100 व आबकारी एक्ट के अंतर्गत 65 आरोपी शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से हिमाचल पुलिस की मदद के पंजाब-हिमाचल सीमा के गांवों गंगवाल व उलेरियां में दबिश कर वहां से 1,40,000 किलो लाहन जब्त कर नष्ट करवाई थी। पकड़े गए आरोपियों से मिली सूचना पर दोबारा इसी स्थान पर किए गए एक्शन में 45 हजार किलो लाहन फिर पकड़ी गई थी। इसके अलावा दसूहा के गांव टेरकियाना में भी आबकारी टीम के साथ मिलकर पुलिस ने 3,40,00 लीटर लाहन को कब्जे में लेकर नष्ट करवाया था।
श्री ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि इसी तरह एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई में जिला पुलिस की ओर से 100 आरोपियों के खिलाफ 86 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें आरोपियों से 2701 ग्राम नशीला पाउडर, 28.7 चूरा पोस्त, 0.979 किलो अफीम, 556 ग्राम हैरोइन, 4422 प्रतिबंधित कैप्सूल, 2066 प्रतिबंधित टैबलेट्स, 94 इंजेक्शन जब्त किए गए। इसके अलावा आर्म एक्ट के अंतर्गत 9 आरोपियों के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनसे 7 पिस्तौलें, एक मैगजीन व 57 कारतूस बरामद किए गए हैं।
एस.एस.पी ने बताया कि जिला पुलिस ने ड्रग्ज के कारोबार में संलिप्त वांछित आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी बीनेवाल को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है, जिस पर एन.डी.पी.एस. के 17 मामले दर्ज है। आरोपी से 3 लाख 27 हजार रुपए ड्रग मनी, 50 नशीले टीके व 100 ग्राम हैरोइन भी बरामद की गई है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मोहाली में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ : हाईवे लुटेरे गिरोह का सरगना सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती गिरफ्तार

मोहाली :  मोहाली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।  जिसको लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी जानकारी दी है।  उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर...
article-image
पंजाब

Dr. Prashant Gautam re-elected as

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/November 08 -Dr. Prashant Gautam (Chandigarh) and Shri Manmeet Sohal (Ludhiana) have been re-elected as State President and State Secretary respectively of the country’s leading student organization Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad for the...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण : 1500 करोड़ वित्तीय सहायता देने का ऐलान

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की एएम नाथ। धर्मशाला :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के प्रभावित...
article-image
पंजाब , समाचार

होशियारपुर में शहीद उधम सिंह के नाम पर बनेगा मेडिकल कॉलेज : कपूरथला और होशियारपुर का दौरा कर मेडिकल कॉलेजों वाले स्थानों का निरीक्षण किया :

कपूरथला/होशियारपुर, 27 नवंबर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य को दुनिया भर में ‘चिकित्सा शिक्षा’ के केंद्र के रूप में उभारने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। कपूरथला में...
Translate »
error: Content is protected !!