जालंधर में द ग्रेट खली और ग्लोबल रेसलिंग लीग का बड़ा ऐलान

by

जालंधर/ दलजीत अजनोहा : भारत के मशहूर पहलवान और विश्वभर में अपनी पहचान बना चुके दिल्लीप सिंह राणा, जिन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है, ने जालंधर में ग्लोबल लीग रेसलिंग (GLW) के साथ बड़े सहयोग का ऐलान किया। यह पहल भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग को नई पहचान दिलाने के लिए की गई है।

ऑस्ट्रेलिया स्थित आदी ग्रुप के चेयरमैन संजय विश्वनाथन और सी ई ओ कैमरोंन वले की ओर से संयुक्त रूप में प्रेस वार्ता में कहा, “भारत की 150 करोड़ की आबादी में रेसलिंग के लिए जबरदस्त जुनून है। अब समय आ गया है कि इस खेल को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए। खली जी के साथ साझेदारी कर हम इस खेल को हर स्तर तक ले जाएंगे और नई प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे फुटबॉल में जमीनी स्तर से खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है, उसी तरह रेसलिंग भी अब देशभर में फैलेगी। इस साझेदारी से पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे भारत में खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।

आयोजकों ने बताया कि दूरदर्शन इस रेसलिंग लीग का प्रसारण पूरे भारत में करेगा, जिससे 17 सितंबर से शुरू होकर 40 हफ्तों तक हर दिन 100 करोड़ से अधिक दर्शकों तक यह पहुंचेगा। खली जी के शिष्य और युवा पहलवान भी इसमें भाग लेंगे, जिससे भारतीय दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

यह आयोजन भारतीय खेल मनोरंजन उद्योग में एक नया अध्याय साबित होगा, जिसमें द ग्रेट खली का करिश्मा और GLW का वैश्विक अनुभव मिलकर भारतीय रेसलिंग को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में बोर्ड की परीक्षा पांचवी आठवीं 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के नतीजे रहे शत् प्रतिशत

होशियारपुर :   डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने परीक्षा में पहले दूसरे और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए दिया प्रशिक्षण : राजस्व अधिकारियों को नियमित तौर पर भी राजस्व मामलों को लेकर उपायुक्त डा निपुण जिंदल नेआवश्यक निर्देश दिए

धर्मशाला, 20 जुलाई। मंडलायुक्त कार्यालय के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालय प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए डीसी आफिस के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मंडलायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रसाद योजना के तहत होगा जिला के धार्मिक पर्यटक स्थलों का विकास : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा  ;  प्रसाद योजना के तहत जिला के धार्मिक पर्यटक स्थलों में अनेक नई विकास परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा । इससे न केवल यहां आने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए सुविधाओं...
Translate »
error: Content is protected !!