जालंधर/ दलजीत अजनोहा : भारत के मशहूर पहलवान और विश्वभर में अपनी पहचान बना चुके दिल्लीप सिंह राणा, जिन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है, ने जालंधर में ग्लोबल लीग रेसलिंग (GLW) के साथ बड़े सहयोग का ऐलान किया। यह पहल भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग को नई पहचान दिलाने के लिए की गई है।
ऑस्ट्रेलिया स्थित आदी ग्रुप के चेयरमैन संजय विश्वनाथन और सी ई ओ कैमरोंन वले की ओर से संयुक्त रूप में प्रेस वार्ता में कहा, “भारत की 150 करोड़ की आबादी में रेसलिंग के लिए जबरदस्त जुनून है। अब समय आ गया है कि इस खेल को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए। खली जी के साथ साझेदारी कर हम इस खेल को हर स्तर तक ले जाएंगे और नई प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि जैसे फुटबॉल में जमीनी स्तर से खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है, उसी तरह रेसलिंग भी अब देशभर में फैलेगी। इस साझेदारी से पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे भारत में खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
आयोजकों ने बताया कि दूरदर्शन इस रेसलिंग लीग का प्रसारण पूरे भारत में करेगा, जिससे 17 सितंबर से शुरू होकर 40 हफ्तों तक हर दिन 100 करोड़ से अधिक दर्शकों तक यह पहुंचेगा। खली जी के शिष्य और युवा पहलवान भी इसमें भाग लेंगे, जिससे भारतीय दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
यह आयोजन भारतीय खेल मनोरंजन उद्योग में एक नया अध्याय साबित होगा, जिसमें द ग्रेट खली का करिश्मा और GLW का वैश्विक अनुभव मिलकर भारतीय रेसलिंग को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा।
