डाॅक्टरों को 48 घंटे में देनी होगी मेडिकल लीगल रिपोर्ट

by

चंडीगढ़। पंजाब में आपराधिक मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की ओर से नया कदम उठाने की तैयारी की गई है। अब सभी सरकारी डाॅक्टरों को एक्स-रे, सीटी स्कैन और अन्य डायग्नोस्टिक मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) मामले की जांच कर रहे पुलिस जांच अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर सौंपनी होंगी।

मेडिकल रिपोर्ट देरी से मिलने व जमा होने की वजह से कई मामलों की जांच अटक जाती थी। नए निर्देश अदालत के आदेशों के बाद लागू किए जा रहे हैं। उधर नए निर्देशों को लागू करने से पहले ही डाक्टरों ने इस मामले को राज्य सरकार के समक्ष उठाया है।

पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीसीएमएसए) के अध्यक्ष डाॅ. अखिल सरीन ने बताया कि इस फैसले के बाद एक दस सदस्यीय समिति बनाई गई है। सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जो स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिडिंग (एसओपी) बनाए जाएंगे वह डाॅक्टरों की स्थिति को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे।

एसओपी डाॅक्टरों के अनुकूल नहीं बने तो जाएंगे अदालत

इसके लिए एक साॅफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। डाॅ. सरीन ने कहा कि अगर एसओपी डाॅक्टरों के अनुकूल नहीं बनते तो फिर अदालत रुख किया जाएगा। लेकिन अभी तक एसओपी डाॅक्टरों के अनूकुल बनाने की बात कहीं जा रही है।

उधर अदालतों में मेडिकल रिपोर्ट देरी से सबमिट होने के कारण मामले लटकने के मामले में डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिलों के एसएसपी व सीपी को कहा कि जो भी मामलों के जांच अधिकारी है वे निर्धारित समय सीमा में डाक्टरों से रिपोर्टर्स हासिल करें।

देर होने पर इसे गंभीर लापरवाही माना जाएगा। क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट देरी से मिलने के कारण मामले में आरोपित इस का फायदा उठाते है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव कुमार राहुल ने कहा कि एसओपी तैयार की जा रही है ताकि नए आदेश का पालन सुनिश्चित हो सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीसी आशिका जैन की ओर से पदभार ग्रहण करते ही नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र का दौरा

नशा पीड़ितों से बातचीत, केंद्र में सुविधाओं में वृद्धि के बारे में चर्चा नशा छोड़ चुके युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के किए जाएंगे उपाय होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डीसी आशिका जैन ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब

10 और 12वीं क्लास के लिए भी स्कूल होंगे बंद, कोर्ट ने दिया आदेश

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। अब दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद होंगे। इसके पहले दिल्ली सरकार ने ग्रेप-4...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सिरमौर से हेड कांस्टेबल लापता, परिजनों का SP के खिलाफ किया हँगामा : हेड कांस्टेबल ने अपना वीडियो वायरल कर एसपी सिरमौर की तानाशाही का राज खोला

पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप  एएम नाथ। सिरमौर :   सिरमौर हेड कांस्टेबल लापता मामले में परिजनों ने SP के खिलाफ जमकर हँगामा किया। कांस्टेबल की पत्नी और परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर...
Translate »
error: Content is protected !!