गढ़शंकर, 3 सितंबर : गढ़शंकर पुलिस ने थाना गढ़शंकर के गांव डुगरी निवासी दो व्यक्तियों मदन लाल पुत्र देस राज और संदीप कुमार पुत्र बिसम्बर सिंह को 141 ग्राम नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार, चौकी सुमंदडा के प्रभारी एएसआई सतनाम सिंह और एक पुलिस पार्टी पनाम की तरफ जा रहे थे तो पुलिस पार्टी को देखकर भागे दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर उक्त मदन लाल से 122 ग्राम और संदीप कुमार से 19 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसके संबंध में थाना गढ़शंकर में मामला दर्ज किया गया है।