एएम नाथ। चम्बा : सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने जिला चम्बा प्रशासन के साथ आपदा की स्थिति, राहत-बचाव कार्यों, बचाव दल, सड़कों व यातायात के पुन: संचालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी श्री मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव, एडीएम चम्बा श्री अमित मेहरा, विधायक चम्बा श्री नीरज नैय्यर, पूर्व विधायक श्री पवन नैय्यर व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धीरज नरयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने सम्बंधित अधिकारियों को जनजीवन को पुन: पटरी पर लाने की दिशा में हरसंभव सकारात्मक कदम उठाने के दिशानिर्देश जारी किए। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।