भरमौर से अब तक सुरक्षित निकाले गए 15000 के करीब श्रद्धालु : श्री मणिमहेश यात्रा के 114 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा तक निशुल्क उपलब्ध करवाई गई हवाई सेवा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

by

लगभग 7000 श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई गई निशुल्क परिवहन सेवा

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भरमौर से चंबा तक निशुल्क हवाई सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चंबा और भरमौर के बीच लगातार भारी वर्षा से सड़क संपर्क प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से लौटने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है।


उन्होंने बताया कि राजस एयरोस्पोर्ट्स तथा हिमालयन हेली सर्विसेज की सेवाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा तक निःशुल्क हेलीकॉप्टर सुविधा प्रदान की जा रही हैं।
उपायुक्त ने बताया कि पिछले कल बुधवार को लगभग 85 श्रद्धालुओं को 16 हेलीकॉप्टर फ्लाइट से चंबा लाया। उन्होंने बताया कि आज वीरवार को भी श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भरमौर से लाने की प्रक्रिया जारी रही तथा शाम 4 बजे तक 29 श्रद्धालुओं को चबा लाया गया l

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए बीमार, घायल तथा वरिष्ठ नागरिक श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर हवाई सेवा प्रदान की जा रही है।
मुकेश रेपसवाल ने यह भी बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा अब तक लगभग 15000 के करीब श्रद्धालुओं को भरमौर से सुरक्षित निकाला जा चुका है।
उन्होंने बताया कि भरमौर से आने वाले 7000 के करीब श्रद्धालुओं को कलसुंई व चंबा से पठानकोट, नूरपुर, भदरवाह तक निशुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।


उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार समन्वय कर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ऑब्जरवेशन होम, ओल्ड एज होम व चिलड्रन होम का जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया औचक निरीक्षण

होशियारपुर, 07 जुलाई:जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी दिलबाग सिंह जौहल की ओर से ऑब्जरवेशन होम, ओल्ड एज होम व चिलड्रन होम राम कालोनी कैंप का औचक दौरा किया गया। इस दौरान...
article-image
पंजाब

पोजेवाल में एसपी नेत्र अस्पताल का उद्घाटन

पोजेवाल सरां। कस्बा पोजेवाल में एसपी नेत्र अस्पताल का उद्घाटन शिअद नेता अशोक नानोवाल तथा पोजेवाल मार्केट के प्रधान गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान स्वामी सहज दास डेरा...
article-image
पंजाब

बसपा ने एसडीएम गढ़शंकर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

गढ़शंकर, 21 अगस्त : आज बहुजन समाज पार्टी द्वारा गुरलाल सैला महासचिव पंजाब के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसडीएम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल से मिला। उन्होंने ज्ञापन में 2 अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम...
Translate »
error: Content is protected !!