मोबाइल सेवाओं के बंद होने तथा मृतकों की संख्या बारे अफवाहों का मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया खंडन

by

राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने चंबा में की पत्रकार वार्ता

प्रदेश सरकार के प्रयासों से श्रद्धालुओं को मिली निशुल्क हेलीकॉप्टर सुविधा : जगत सिंह नेगी

एएम नाथ। चम्बा :  राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज परिधि गृह चंबा में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, सदस्य निदेशक मंडल राज्य पथ परिवहन निगम सुरजीत भरमौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


जगत सिंह नेगी ने पत्रवार वार्ता के दौरान सबसे पहले श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को विपरीत परिस्थितियों में विशेष सहायता उपलब्ध करवाने के लिए लंगर समितियों, स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों का प्रदेश सरकार की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया किया।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते चंबा में संचार सुविधाएं वाधित होने से कुछ लोगों ने राज्य सरकार द्वारा इंटरनेट सुविधा बंद करने की अफवाह फैला दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संचार सुविधाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों की हैं किसी भी विशेष परिस्थितियों में इंटरनेट इत्यादि बंद करने के लिए केंद्रीय सरकार के गृह मंत्रालय की अनुमति आवश्यक रहती है ।
उन्होंने कहा कि श्री मणिमहेश की संपूर्ण यात्रा अवधि में 17 के करीब श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि कुगती पंचायत के दुर्गम क्षेत्र से चार श्रद्धालुओं के शव निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की करीब 60 सदस्यों की टीम भेजी गई । खराब मौसम के कारण कल शाम तक केवल दो शव ही लाए जा सके, जबकि शेष दो शवों को आज शाम तक भरमौर पहुंचाए जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि 29 अगस्त से अब तक राज्य पथ परिवहन निगम की 165 बसों के माध्यम से 7000 से अधिक श्रद्धालुओं को चंबा से सुरक्षित पठानकोट, भद्रवाह तथा कांगड़ा इत्यादि स्थानों तक पहुंचाया गया है।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते छोटे हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी 120 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा तक सुरक्षित निकाला गया जिसमें वृद्ध, घायल, बीमार श्रद्धालु शामिल रहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से संबंधित व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। उनके दिशा -निर्देश में ,सड़कों पेयजल योजनाओं व विद्युत लाइनों की बहाली तथा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
उन्होंने कहा कि आज मौसम साफ होने के कारण भारतीय सेना के दो चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को चंबा सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर भी अभियान कल भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए के तहत चंबा-भरमौर सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा अगले दो दिन में सड़क बहाल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, उप मंडलीय प्रशासन, विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों , सामाजिक संगठनों के लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की धार्मिक आस्थाओं के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाया जाएगा । श्री मणिमहेश यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष मानक संचालन प्रक्रिया बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को बसाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने बारे प्रदेश सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर एफसीए में संशोधन के लिए मामला केंद्र सरकार को प्रेषित किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जिस देश की प्रतिद्वंद्वी से होना था विनेश फोगाट का मैच, उसके गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा- विनेश को मेडल दो!

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाटको पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दिए जाने पर बवाल मचा हुआ है। विनेश बुधवार रात को यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ 50 किग्रा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीपीएस ने धानग में नवाजे होनहार : घरद्वार , गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने को सरकार प्रतिबद्ध : किशोरी लाल*

बैजनाथ : मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धानग के वार्षिक उत्सव में में मुख्यातिथि के रूप उपस्थित हुए। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर के हक का पैसा अब सिर्फ भरमौर के विकास में लगेगा : जलविद्युत परियोजनाओं की LADA-CSR फंडिंग का होगा विशेष ऑडिट, नहीं होने दिया जाएगा जनता के साथ अन्याय : डॉ. जनकराज

एएम नाथ। चम्बा :  भरमौर विधानसभा क्षेत्र में संचालित विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के अंतर्गत अब तक LADA (Local Area Development Authority) और CSR (Corporate Social Responsibility) मद में किए गए विकास कार्यों की विशेष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक चन्द्रशेखर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की

विद्यार्थियों से निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने का किया आह्वान धर्मपुर, 07 जनवरी। विधायक  चन्द्रशेखर ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के...
Translate »
error: Content is protected !!