जालंधर/दलजीत अजनोहा : देश के विकास में आयकर का समय पर और सही भुगतान करना नागरिकों का परम कर्तव्य है। यह बात आयकर विभाग जालंधर की आयुक्त श्रीमती बलविंदर कौर (IRS) ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संजीव कुमार से विशेष बातचीत के दौरान कही।
श्रीमती कौर ने स्पष्ट किया कि आयकर किसी भी देश की आर्थिक रीढ़ होता है। सरकार को मिलने वाला कर ही आधारभूत ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए उपयोग में आता है। उन्होंने कहा कि हर करदाता को निर्धारित तिथियों के भीतर अपना आयकर दाखिल करना चाहिए, ताकि देश की प्रगति में योगदान सुनिश्चित हो सके।
आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी आय की सही एवं सच्ची जानकारी रिटर्न दाखिल करते समय प्रस्तुत करें। गलत जानकारी देना या आय छिपाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि इससे देश की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयकर विभाग पारदर्शिता, सुगमता और करदाताओं की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि समय पर कर जमा करने की आदत से न केवल व्यक्ति को भविष्य में दंड और ब्याज से बचाव मिलता है, बल्कि वह एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की आर्थिक मजबूती में अपनी भागीदारी भी निभाता है।
