6 गिरफ्तार : 6 अत्याधुनिक पिस्तौलें तथा 5.75 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद

by

अमृतसर – पंजाब पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से चल रहे हथियारों की तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से छह अत्याधुनिक पिस्तौलें तथा 5.75 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद की।

गिरोह का संचालन और गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश में बैठे आकाओं के निर्देश पर कार्य कर रहा था। मुख्य आरोपी महकप्रीत सिंह उर्फ रोहित इस गिरोह का संचालन कर रहा था, जो विदेशी हैंडलर्स से सीधे निर्देश प्राप्त कर रहा था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा, “एक खुफिया ऑपरेशन में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने वाले एक संगठित मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और छह लोगों को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त गिरफ्तारियां और जांच

जांच के दौरान अजयबीर सिंह, करणबीर सिंह और श्री राम को भी अतिरिक्त हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। महकप्रीत सिंह को गोवा से तीन हथियारों के साथ पकड़ा गया। हवाला के जरिए तस्करी के लिए धन भेजा जाता था, जिसके लिए दिनेश कुमार को 5.75 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अमृतसर के गेट हकीमा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। यह सफलता विशेष रूप से क्रॉस-बॉर्डर ड्रोन के माध्यम से आ रहे हथियारों और हवाला नेटवर्क को लेकर है। इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।

भविष्य की संभावनाएं

कमिश्नर ने कहा कि यह कार्रवाई हमारी जांच प्रक्रिया का हिस्सा थी। इस दौरान 6 अत्याधुनिक पिस्तौलें और 5.75 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद की गई। उन्होंने कहा कि यदि ये हथियार अपराधियों या आतंकियों के हाथ लग जाते, तो बड़े अपराध हो सकते थे। उन्होंने अपनी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और आगे की जांच में और भी बरामदगी की उम्मीद जताई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द : छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

चंडीगढ़, 8 मई : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी विद्यालयों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है तथा सभी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अब गांव झिंझकरी भी अमरूद के बागीचे से होगा गुलजार : एचपीशिवा परियोजना से लाभान्वित होंगे गांव के 27 किसान

हमीरपुर 04 अगस्त :  हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एचपीशिवा परियोजना राज्य के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कई गांवों में फलदार पौधों की बहार ला रही है। केवल गेहूं, मक्की और धान इत्यादि...
article-image
पंजाब

गांव कुनैल में चल रहे क्रैशर के साथ हो रही अवैध माईनिंग का भाजपा नेत्री निमिषा महिता ने किया पर्दाफाश , आम आदमी पार्टी की सरकार के चलते गढ़शंकर की पहाडिय़ों व जंगल बरवाद हो रहे : निमिषा महिता

अवैध माईनिग की मुझे जानकारी नहीं है, मौके पर जाकर देखेगें : एसडीओ पवन कुमार गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव कुनैल में चल रहे क्रैशर पर भाजपा की हलका गढ़शंकर की प्रभारी निमिषा महिता...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 13,757 मामलों का मौके पर निपटारा : ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन

होशियारपुर, 14 सितंबर :   ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की ओर से आज पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी एस.ए.एस. नगर के दिशा-निर्देशों पर ज़िले में वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।...
Translate »
error: Content is protected !!