होशियारपुर, 02 मार्च:
सिविल जज(सीनियर डिविजन )होशियारपुर रुपिंदर सिंह ने बताया कि माननीय हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल कोर्टस प्रीमाइसिस व कंपाउंड फंड नियम, 2013 के अंतर्गत इस कोर्ट कांप्लेक्स में 16 मार्च 2022 को सुबह 11.30 बजे होशियारपुर व मुकेरियां कोर्ट कांप्लेक्स के लिए कैंटीन, साइकिल/ स्कूटर/ कार पार्किंग, फार्म की दुकान, कोर्ट कांप्लेक्स दसूहा में कैंटीन, साइकिल/स्कूटर/कार पार्किंग, फोटो स्टेट दुकान, शाप फार सनड्राई वर्करस एवं कंप्यूटर टाइपिस्ट, कोर्ट कांप्लेक्स मुकेरियां में कैंटीन साइकिल/स्कूटर/कार पार्किंग, फार्म की दुकान, जिला कोर्ट कांप्लेक्स, होशियारपुर में फोटो स्टेट, फोटो स्टेट कम कंप्यूटर टाइपिस्ट, फोटो स्टेट कम एस.टी.डी/पी.सी.ओ, ड्राफ्टसमैन जैसी जन उपयोगी सेवाओं के लिए सार्वजनिक नीलामी की जाएगी।
सिविल जज ने बताया कि क्योंकि नए ज्यूडिशियल कोर्ट कांप्लेक्स के निर्माण का कार्य सिर्फ फर्नीचर के सामान को छोडक़र लगभग मुकम्मल हो गया है, इस लिए लीज की अवधि 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक व कोर्ट कांप्लेक्स दसूहा के लिए जन उपयोगी सेवाओं की नीलामी के लिए लीज की अवधि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक होगी। उन्होंने कहा कि चाहवान बोलीकार 10 हजार रुपए बयाने के तौर पर 16 मार्च 2022 को सुबह 10.30 बजे तक जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि असफल बोलीकारों की बयाना रकम उसी दिन वापिस कर दी जाएगी। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए अदालत की वैबसाइट https://ecourts.gov.in/hoshiarpur/ पर संपर्क किया जा सकता है।
कोर्ट कांप्लेक्स में कैंटीन, साइकिल/स्कूटर/कार पार्किंग, फोटो स्टेट दुकान व अन्य जन उपयोगी सेवाओं के लिए नीलामी 16 मार्च को
Mar 02, 2022