गढ़शंकर : पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने तत्काल प्रभाव से 37 ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारियों (बीडीपीओ) के तबादले एवं नियुक्तियाँ की हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रशासनिक सचिव अजीत बाला जोशी आईएएस द्वारा जारी आदेशों के अनुसार विजय कुमार एसईपीओ को बीडीपीओ घरोटा, राजविंदर कौर वरिष्ठ सहायक को बीडीपीओ समराला, बलजीत सिंह सोही को बीडीपीओ डेराबस्सी, कृष्ण सिंह एसईपीओ को बीडीपीओ बाघा पुराना, जसवीर कौर को बीडीपीओ ढिलवां, राजविंदर सिंह को बीडीपीओ माजरी, रविंदर सिंह को बीडीपीओ संगत, बिक्रमजीत सिंह को बीडीपीओ वेरका, निशान सिंह को वरिष्ठ सहायक लेखा बीडीपीओ भीखी विंड लगाया गया है। गुरप्रीत कौर को बीडीपीओ सुजानपुर, राजीव कुमार वरिष्ठ सहायक लेखा को बीडीपीओ टांडा, गुरमुख सिंह को बीडीपीओ खडूर साहिब, बोहड़ सिंह को बीडीपीओ श्री मुक्तसर साहिब, राज कुमार को बीडीपीओ सरदूलगढ़, तेजिंदर सिंह को बीडीपीओ अन्नदाना एट मुनक, सुखविंदर सिंह एसईपीओ को प्रभारी बीडीपीओ धार कलां, गुरमीत सिंह चहल सीनियर सहायक लेखा को बीडीपीओ दसूहा का कार्यभार, प्रताप सिंह को वरिष्ठ सहायक लेखा को बीडीपीओ फिरोजपुर का कार्यभार, मंजीत सिंह एसईपीओ को बीडीपीओ राय कोट का कार्यभार और बीडीपीओ का अतिरिक्त कार्यभार
पखोवाल, राजविंदर सिंह वरिष्ठ सहायक लेखा को बीडीपीओ लुधियाना-2, मनजीत कौर बीडीपीओ को बीडीपीओ नवांशहर, जसमिंदर सिंह को बीडीपीओ मलेरकोटला, जगसिमरन सिंह वरिष्ठ सहायक लेखा को बीडीपीओ जलालाबाद, प्रभजीत सिंह को बीडीपीओ नथाना, सुखजिंदर सिंह वरिष्ठ सहायक लेखा को बीडीपीओ फतेहगढ़ चूड़ियां, सरवजीत सिंह एसईपीओ को बीडीपीओ घलखुर्द लगाया गया है।
इसी तरह झारमल सिंह को बीडीपीओ मानसा, जसजीत कौर को बीडीपीओ फिल्लौर, गुरमेल सिंह को बीडीपीओ रूड़की कलां, जगतार सिंह ढिल्लों को बीडीपीओ बरनाला, स्वनीत कौर सीईपीओ को बीडीपीओ अमृतसर, गुरप्रीत सिंह वरिष्ठ सहायक को बीडीपीओ सिधवां बेट, जसविंदर कौर को बीडीपीओ नूरमहल लगाया गया है। इसके इलावा कुलविंदर सिंह रंधावा को बीडीपीओ नडाला, जगमोहन सिंह सीनियर सहायक लेखा को बीडीपीओ तरनतारन, वरिंदर कुमार को बीडीपीओ चोहला साहिब, अमित शर्मा एसईपीओ को बीडीपीओ रूपनगर का इंचार्ज लगाया गया है। इन अधिकारियों को तुरंत अपने नए स्टेशनों पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
