रूस ने 600 ड्रोन और 48 मिसाइलों से किया बड़ा हमला : यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया भीषण हमला

by

रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण हमला किया. इस दौरान 600 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें  दागी गईं, जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई. यह हमला करीब 12 घंटे तक चला और इसे युद्ध शुरू होने के बाद कीव पर हुए सबसे बड़े हमलों में गिना जा रहा है. यूक्रेन की सेना ने जानकारी दी कि रूस ने 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें लॉन्च कीं, जिनमें से 568 ड्रोन और 43 मिसाइलों को मार गिराया गया.

4 लोगों की मौत, 67 से ज्यादा लोग घायल
इसके बावजूद राजधानी और अन्य हिस्सों में भारी नुकसान हुआ. हमले में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 67 से ज्यादा लोग घायल हुए. मरने वालों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल होने की आशंका जताई गई है. हमले के चलते पड़ोसी देश पोलैंड को भी सतर्क रहना पड़ा. उसने अपने दक्षिण-पूर्वी शहरों के पास हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और वायु सेना के फाइटर जेट उतार दिए. हालांकि बाद में खतरा टलने के बाद स्थिति सामान्य हुई.

घर पूरी तरह से तबाह, गाड़ियां मलबे में दब गईं

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की  ने कहा कि यह हमला राजधानी समेत उत्तर, मध्य और दक्षिण के कई हिस्सों को निशाना बनाकर किया गया. शहर में 16 से ज्यादा लोग घायल हुए और कई फैक्ट्रियां और घरों को नुकसान पहुंचा. कीव के उपनगरीय इलाकों में दर्जनों घर पूरी तरह तबाह हो गए जबकि कई गाड़ियां मलबे में दब गईं.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि रूस की ऊर्जा आय पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि इसी से युद्ध को वित्तीय ताकत मिल रही है. जेलेंस्की ने अमेरिका, यूरोप , G-7 और G-20 देशों से कड़ा रुख अपनाने की मांग की. हमले के दौरान लोग घंटों तक मेट्रो स्टेशनों में शरण लिए रहे और अपने मोबाइल फोन पर घटनाक्रम को देखते रहे. सुबह लगभग 9 बजकर 13 मिनट पर हवाई हमले का अलर्ट खत्म हुआ.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ਵਿਧਾਇਕ ਅੰਗਦ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਰਿਆਮ ਰੋਡ ’ਤੇ 9.33 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਪਾਏ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਸੀਵਰੇਜ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ

ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸਰਵਪੱਖੀ ਵਿਕਾਸ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਦਿ੍ਰੜ ਵਚਨਬੱਧਤਾ ਨੂੰ ਦੁਹਰਾਇਆ ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ, 30 ਨਵੰਬਰ- ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਮੈਂਬਰ ਅੰਗਦ ਸਿੰਘ ਨੇ ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਮੂਸਾਪੁਰ ਰੋਡ, ਕਰਿਆਮ ਰੋਡ ਅਤੇ ਚਰਚ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिल्लाघ्राट स्कूल में बाल-अधिकारों के साथ साथ नशे की बुराई से करवाया अवगत

चाइल्ड हेल्पलाइन चम्बा ने सोशल मीडिया में चल रही ब्लैकमेलिंग सहित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में किया जागरूक एएम नाथ। चम्बा :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिल्लाघ्राट में चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर जिले में भी खुलेगा मोटे अनाज का खरीद केंद्र : हेमराज बैरवा

डीसी ने अधिकारियों को दिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने के निर्देश हमीरपुर 15 सितंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा है कि जिला हमीरपुर में मोटे अनाज की खरीद के लिए एक खरीद केंद्र खोला...
Translate »
error: Content is protected !!