एएम नाथ । सिरमौर : सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोनहाट में कटा एक चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त चेक में गलतियों की भरमार है। जिसने भी यह चेक काटा है, वह न तो सेवन की स्पेलिंग सही लिख पाया है और न ही Thousend ही सही लिखा है।
गलतियों की ऐसी-ऐसी भरमार है कि लोग सिर पीट रहे हैं। इससे जहां स्कूल और विभाग की तगड़ी फजीहत हो रही है, वहीं विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, चेक पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर भी हैं। ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि प्रधानाचार्य ने चेक को ध्यान से क्यूं नहीं देखा और बिना स्पेलिंग जांचे कैसे हस्ताक्षर कर दिये। जानकारी अनुसार स्कूल की ओर से किसी अतर सिंह के नाम 7616 रुपये का चेक काटा गया है। इस चेक में अंक राशि तो सही लिखी है, लेकिन अंग्रेजी के शब्दों में शुरू से लेकर अंत तक ऐसी गलतियां की गई हैं कि लोग अपना सिर पीट लें। चेक में पहले तो सेवन की स्पेलिंग ही गलत लिखी हुई है। इसके बाद थाउजेंड की जगह थर्सडे लिखा हुआ है। यही नहीं सिक्स ठीक लिखा है लेकिन हंड्रेड की स्पेलिंग भी गलत लिखी है। यही नहीं, अंत में सिक्सटीन लिखा जाना था, वहां पर भी सिक्सटी लिखा हुआ है। ऐसे में यह चेक सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, और लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं।
बता दें कि अब तक ऐसे मामले उत्तर प्रदेश और बिहार के स्कूलों से ही सामने आते रहे हैं। यह शायद पहला मौका है कि हिमाचल के जिला सिरमौर के किसी स्कूल से ऐसा मामला वायरल हो रहा है। हालांकि स्कूल प्रबंधन की माने तो चेक पर स्पेलिंग की गलती का पता लगने पर उसे लगाया नहीं गया था। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर यह चेक खूब वायरल हो रहा है, जिससे स्कूल और विभाग की भी फजीहत हो रही है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
रोनहाट स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह नेगी ने बताया कि कार्य की व्यवस्तता के कारण वह चेक को पूरी तरह से पढ़ नहीं पाए थे। अंकों की राशि को देखकर ही हस्ताक्षर कर दिये थे। उन्होंने कहा कि चेक गलत कटा होने की जानकारी के बाद इसे वापस ले लिया गया था, दूसरा चेक काट दिया गया था। इस बीच किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दी।
