गढ़शंकर, 1 अक्तूबर: पंजाब सरकार शिक्षा विभाग की हिदायतों अनुसार स्कूलों में नवगठित स्कूल प्रबंधक कमेटियों की एक दिवसीय ट्रेनिंग लगाई गई। यह ट्रेनिंग बीएनओ प्राइमरी ब्लॉक गढ़शंकर-2 जसबीर सिंह के नेतृत्व में तथा स्कूल मुख्य अध्यापिका श्रीमती नवदीप सहगल की देखरेख में सरकारी हाई स्कूल डघाम में आयोजित की गई। इस ट्रेनिंग में बीआरसी अमरजीत सिंह ने स्कूल प्रबंधक कमेटियों को विस्तृत रूप से स्कूल के विकास में कमेटी के योगदान बारे जानकारी साझा की और उन्हें बढ़ चढ़कर स्कूलों के विकास के कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस ट्रेनिंग में पांच गांवों डघाम, देनोवाल कलां, चौहड़ा, रावलपिंडी तथा फतेहपुर कलां के प्राइमरी तथा सेकेंडरी स्कूलों की प्रबंधक कमेटियों ने भाग लिया। इन गांवों की प्रबंधक कमेटियों की ट्रेनिंग अलग-अलग दो सेशनों में आयोजित की गई। प्रथम सेशन में गांव डघाम के सरपंच बलबीर सिंह जस्सी, स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन गुरदीप राय, स्कूल मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगल, प्राइमरी स्कूल के प्रमुख बलजीत सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कमेटियों के सदस्य हाजिर हुए।
