होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : एक कदम स्वच्छता की ओर… “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत आज जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर के स्टाफ और मरीजों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान सिविल सर्जन डॉ. बलवीर कुमार और डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. स्वाति के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर की मेडिकल अधिकारी डॉ. महिमा मनहास के नेतृत्व में पूरे स्टाफ के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. महिमा ने कहा कि यदि हम स्वच्छ रहने की भावना से अपने घर, कार्यालय और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखेंगे, तभी हम देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे पाएंगे। इसके साथ ही दो फायदे होंगे—पहला, स्वयं काम करने से हमारी शारीरिक कसरत हो जाती है, और दूसरा, स्वच्छता की आदत से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं।
इस मौके पर मैनेजर निशा रानी, काउंसलर संदीप कुमारी, काउंसलर प्रशांत आदिया, काउंसलर रजविंदर कौर, स्टाफ नर्स हरदीप कौर, गुरसिमरन सिंह, प्रिंस गिल, वार्ड अटेंडेंट हरीश कुमारी, अलका, रजनी, रचना, राकेश आदि मौजूद थे।
