समाज में बेटियों के महत्व को समझना : कमल किशोर शर्मा

by

0-5 वर्ष के कुपोषित बच्चों के लिए आगामी दिनों में शुरू होने वाले है जीवन उपहार कार्यक्रम : डा. विद्याशंकर

चम्बा में एकदिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित

एएम नाथ। चम्बा :  महिला एवं बाल विकास विभाग चम्बा कि ओर से मिशन शक्ति के तहत वीरवार को जिला कार्यक्रम ऑफिस चम्बा में एकदिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर के प्रधान वैज्ञानिक डा. विद्याशंकर जी मौजूद रहे।


जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा ने कहा कि समाज में बेटियों के महत्व को समझना और उन्हें समान अवसर उपलब्ध करवाना ही इस शिविर का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र बच्चे तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया और बाल विवाह के दुष्परिणामों बारे जानकारियां दीं तथा पोषण माह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों को जनांदोलन डैशबोर्ड में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का डाटा अंकित करने के साथ पोषण ट्रैकर एप में संबधित लाभार्थियों के आधार फेस वेरीफाई करने हेतु दिशानिर्देश दिए।

सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर के प्रधान वैज्ञानिक डा. विद्याशंकर ने कहा कि जिला चम्बा में जिला प्रशासन के सौजन्य से 0-5 वर्ष के कुपोषित बच्चों के लिए आगामी दिनों में शुरू होने वाले जीवन उपहार कार्यक्रम के लिए समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी और वृत्त पर्यवेक्षकों को इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले प्रोडक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी स्तर, वृत्त स्तर, परियोजना स्तर तथा जिला स्तर पर इसका रिकॉर्ड कैसे रखें इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ ने पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम और बाल यौन उत्पीड़न की रोकथाम व बढ़ते नशे की रोकथाम पर जानकारी दी।
शिविर में सीडीपीओ सलूणी आरआर भारद्वाज, सीडीपीओ तीसा श्रीमती वीणा देवी, सीडीपीओ चुवाड़ी धर्मवीर सिंह, सीडीपीओ भरमौर मनीष कुमार, जिला समन्वयक पोषण विकास शर्मा, एसए लेख राज, यशपाल, ज्योति, अरुण चौहान सहित जिला के सभी वृत पर्यवेक्षक व अन्य मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने पर किये सम्मानित : हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर कवियों ने भी जमाया रंग

धर्मशाला, 13 सितम्बर: जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगडा द्वारा हिंदी में बेहरीन कार्य करने के लिए जिला सांख्यिकी विभाग तथा जिला खाद्य...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

काग्रेस ने 46 सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा : जिला ऊना की तीन और कागड़ां की पांच सीटें सहित 22 पर अभी तक पेच फंसा

शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए काग्रेस पार्टी ने टिकटों की पहली सूची में 46 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी भी 22 सीटों पर पेच फंसा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग संस्थान  द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

एएम नाथ। चंबा, (ककीरा) :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया  के जन्मदिन के अवसर पर आज स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भटियात  के संयुक्त तत्वावधान में  कार्यक्रम...
हिमाचल प्रदेश

विदेश जाने से पहले : प्रत्येक विभाग को अफसरों के टूअर की फाइल पहले मुख्य सचिव कार्यालय भेजनी होगी

शिमला : हिमाचल के कुछ नौकरशाह मुख्य सचिव को नजरअंदाज करते हुए विदेशों के टूर पर जा रहे हैं। इस पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कार्मिक विभाग के माध्यम...
Translate »
error: Content is protected !!