*जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव : राज्य चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों को अपडेट करने हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया*

by

दावे एवं आपत्तियाँ 17 अक्टूबर तक ली जाएँगी – मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 24 अक्टूबर को होगा

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा :  राज्य चुनाव आयोग, पंजाब ने जिला परिषद एवं पंचायत समिति के आम चुनावों हेतु मतदाता सूचियों को अपडेट करने हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कम-जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर आशिका जैन ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, मतदाता सूचियों को पात्रता तिथि 15 अक्तूबर, 2025 के अनुसार अपडेट किया जाना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र मतदाता इसमें शामिल हो सकें।
आशिका जैन ने आगे बताया कि मौजूदा मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 10 अक्तूबर 2025 को किया जा चुका है, जिस पर दावे और आपत्तियाँ 11 से 17 अक्तूबर 2025 तक ली जाएँगी। उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियों का निपटारा 23 अक्तूबर 2025 तक किया जाएगा और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 24 अक्तूबर को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए नया वोट बनवाने वाले व्यक्ति की आयु पात्रता तिथि को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। पात्र मतदाता नया वोट बनवाने के लिए फॉर्म-1, किसी भी आपत्ति/वोट कटवाने के लिए फॉर्म-2 और मतदाता सूची में किसी भी संशोधन के लिए फॉर्म-3 में अपना आवेदन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन पहले 9 सितंबर 2025 को किया जाना था, लेकिन बाढ़ के मद्देनजर, आयोग ने अब प्रभावित जिलों के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नशे के खिलाफ ज़मीनी जंग: ज़िले के 21 गांवों में निकाली गई नशा मुक्ति यात्राएं

कैबिनेट मंत्री, सांसद, डिप्टी स्पीकर व विधायकों के नेतृत्व में हुए जागरूकता समागम होशियारपुर, 18 मई: ,: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाए जा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पत्नी सोनम ने हनीमून पर 2186 KM दूर से बुलवाए थे भाड़े के किलर्स : एक फोन कॉल से कैसे खुला राजा रघुवंशी की हत्या का राज

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी ने सोनम से शादी की. दोनों परिवार इस शादी से बेहद खुश थे. शादी के बाद हर कपल की तरह राजा-सोनम ने भी हनीमून पर जाने का प्लान बनाया....
article-image
पंजाब

गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लगाए रिफलेक्टर

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   लायंस क्लब होशियारपुर विश्वास द्वारा लायन विजय अरोड़ा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस होशियारपुर के सहयोग से प्रभात चौक में गाडि़यों, ट्रैकटर-ट्रालियों, थ्री व्हीलर व अन्य गाडि़यों पर गहरी धुंध के...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

गढ़शंकर, 1 मार्च : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में प्रिंसिपल डॉक्टर अमनदीप हीरा के नेतृत्व में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस मौके साइंस तथा शिक्षा विभाग द्वारा ट्रिपल आई सोसायटी आफ...
Translate »
error: Content is protected !!