गढ़शंकर। सोशल वेलफेयर सोसाइटी गढ़शंकर द्वारा प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर महेशाना और समुंदड़ा कस्बे के खेल मैदान के पास ‘ग्रीन दिवाली’ मनाने के लिए औषधीय, विरासती और फलदार पौधे लगाए। इस दौरान सोशल वेलफेयर सोसाइटी गढ़शंकर के अध्यक्ष प्रख्यात समाजसेवी और पर्यावरणविद् हरवेल सिंह सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रीन दिवाली मनाने के लिए हमें घरों में, गमलों में और बाहर रमणीक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे और हरी-भरी धरती, जो हमारी महान माता भी है, इस खुशी में खुश होकर हमें स्वच्छ हवा भी प्रदान करेगी।

सरदार सैनी ने लोगों को संदेश दिया कि हमें इस खूबसूरत त्योहार को प्रदूषण की बुराई से बर्बाद नहीं होने देना चाहिए। हम सभी प्रदूषण और शोर-मुक्त दिवाली चाहते हैं और पटाखे, बम, आतिशबाजी और अनार नहीं फोड़ना चाहिए क्योंकि ये जहरीली गैसें छोड़ कर पर्यावरण को प्रदूषित और प्रदूषित करते हैं। जो मानव स्वास्थ्य और पशुओं के लिए बहुत हानिकारक हैं। आइए हम प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाएं। इस अवसर पर युवा नेता नेक राज बंटी, प्रोफेसर चरण सिंह झुंगिया, प्रेम सिंह नंबरदार बगवाई, पंडित किशोर कुमार, पंडित हरमेश व हैप्पी सहित अन्य शुभचिंतक उपस्थित थे।
