गढ़शंकर : सब डिविजन गढ़शंकर को नये बन रहे जिला श्री आनंदपुर साहिब के साथ जोडने के विरोध को लेकर बार कौंसिल गढ़शंकर ने अध्यक्ष एडवोकेट राज कुमार भट्टी की अध्यक्षता में एसडीएम गढ़शंकर को एक ज्ञापन देकर इसका विरोध जताया।
इस मौके पर एडवोकेट भट्टी ने कहाकि जब भी पंजाब से नया प्रदेश या नया जिला बना उसमें जिला होशियारपुर को ही ज्यादा नुकसान हुआ जैसे हिमाचल प्रदेश बनने से होशियारपुर का काफी भाग जिला ऊना में चला गया उसके बाद जिला रोपड व शहीद भगत सिंह नगर बनने पर भी जिला होशियारपुर को ही छोटा कर कई सब डिविजन इनके साथ जोड़ दिए गए । अब भी सब डिविजन गढ़शंकर को छोटा करने का काम किया जा रहा है। जिससे सब डिविजन गढ़शंकर में काम कराने आने वाली वाली आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा।इस मौके पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह ,एडवोकेट दीपांकर ल॔ब,एडवोकेट संजीव डोड,एडवोकेट हरविंदर पाल,एडवोकेट नरेश कुमार भट्टी,एडवोकेट सतपाल आदि स्मेत बड़ी संख्या में वकील उपस्थित थे।
