दर्दनाक हादसा : 4 बच्चों समेत 5 घायल…तेज रफ्तार कार की टक्कर से टूटी रेलिंग फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर गिरी

by

एएम नाथ । शिमला :  शिमला में दिवाली की रात एक  एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से टूटी रेलिंग फुटपाथ पर सो रहे एक गरीब परिवार पर जा गिरी। इस हादसे में 4 बच्चों समेत परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक 4 महीने का मासूम भी शामिल है। सभी घायलों को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सोमवार रात करीब 10:15 बजे विक्ट्री टनल के पास की है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला एक परिवार शिमला में गुब्बारे बेचकर अपना गुजारा करता है और रात में विक्ट्री टनल से बस स्टैंड जाने वाले रास्ते पर फुटपाथ पर ही सोता है। दिवाली की रात जब परिवार गहरी नींद में था, तभी एक कार तेज गति से गलत दिशा से आई और अनियंत्रित होकर फुटपाथ की लोहे की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग और पास लगा एक लोहे का साइनबोर्ड उखड़कर नीचे सो रहे परिवार पर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायलों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया।

घायल हुए लाेगाें की पहचान भेरी (22 वर्ष) पत्नी भैरू, सोना (4 वर्ष) पुत्री भैरूविशाल (8 वर्ष) पुत्र जमनालाल, माया (6 वर्ष), पुत्री जमनालाल किशन (4 माह), पुत्र रामलाल के रूप में की गई है। परिवार के सदस्य 22 वर्षीय कैलाश की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ धर्म सेन नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 125 (ए) (गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बैजनाथ से बीड़ गुनेहड बस सुविधा का किया शुभारंभ : बैजनाथ में 18 करोड़ से बन रहा बस अड्डा: किशोरी लाल

बैजनाथ, 7 सितम्बर :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ में 18 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस अड्डे एवं वर्कशॉप का निर्माण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गैर जनजातीय क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा सुनिश्चित : जगत सिंह नेगी

एएम नाथ। चंबा :  राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत गैर जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत पलोग, रोहांज जलाना तथा चण्डी में कलाकारों द्वारा लोगों को बताई गई सरकारी योजनाएं

 सोलन  :   सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक दलों द्वारा ज़िला सोलन के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डायलिसिस सेंटर का भुगतान करे सरकार, सिर्फ आश्वासन से नहीं होगा उपचार : जयराम ठाकुर

एंबुलेंस चालकों की समस्याओं का भी समाधान करे सरकार,   केंद्र सरकार ने एक हफ्ते में तीन सीसीयू और एक ईएसआईसी अस्पताल हिमाचल को दिए एएम नाथ। मंडी :  मंडी से जारी बयान में नेता...
Translate »
error: Content is protected !!