भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना के जीवन और विचारों पर आधारित पुस्तक “प्रेरणादायक साक्षात्कार-एक सफ़र” पुस्तक का राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया अनावरण

by

चंडीगढ़ : पंजाब राज भवन में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना के जीवन और विचारों पर आधारित पुस्तक “प्रेरणादायक साक्षात्कार – एक सफ़र” का अनावरण किया।

इस पुस्तक का लेखन डॉ. ज्योति द्वारा किया गया है। प्रमुख अतिथियों में जस्टिस हरि पाल वर्मा, लोकायुक्त हरियाणा; जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस. एन. अग्रवाल; प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री, पूर्व कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश तथा विनीत जोशी राज्य मीडिया प्रमुख, भाजपा पंजाब शामिल थे।

 

इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि उन्हें एक ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर लिखी कृति के विमोचन का अवसर मिला, जिनका जीवन जनसेवा, ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि डॉ. अविनाश राय खन्ना का जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है – चाहे वह राजनीति हो, शिक्षा हो या मानवता की सेवा का क्षेत्र।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि होशियारपुर में जन्मे डॉ. खन्ना ने बचपन से ही सेवा, श्रम और विनम्रता के संस्कारों को आत्मसात किया। उन्होंने जनसेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया और राजनीति को समाज परिवर्तन का माध्यम बनाया। गढ़शंकर के विधायक, होशियारपुर से सांसद, राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने सदैव समाज कल्याण और मानवता के उत्थान को प्राथमिकता दी।

कटारिया ने कहा कि डॉ. खन्ना जी का जीवन गागर में सागर के समान है – जिसमें सादगी, सत्य, आत्मनिर्भरता और करुणा के मूल्य झलकते हैं। वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी और मानवता के सच्चे साधक हैं।

राज्यपाल ने पुस्तक की लेखिका डॉ. ज्योति को इस प्रेरणादायक कृति के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने डॉ. खन्ना के जीवन के विविध पहलुओं को गहराई और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक युवाओं, विद्यार्थियों और समाजसेवियों के लिए एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि, “जनसेवा मेरे जीवन का मूल उद्देश्य रहा है। मुझे सदैव यह विश्वास रहा है कि समाज के हर व्यक्ति में कुछ न कुछ अच्छा अवश्य है – बस आवश्यकता है उसे पहचानने और दिशा देने की। यह पुस्तक मेरे जीवन के अनुभवों का सार है, जो मैं समाज और युवाओं के साथ बाँटना चाहता हूं।” उन्होंने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और लेखिका डॉ. ज्योति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक उनके लिए एक आत्ममंथन और प्रेरणा दोनों का अवसर है।

पुस्तक की लेखिका डॉ. ज्योति ने कहा कि, “यह पुस्तक केवल डॉ. खन्ना जी के जीवनवृत्त का वर्णन नहीं, बल्कि उन मूल्यों की व्याख्या है जो उन्हें एक सच्चा समाजसेवी और अनुकरणीय व्यक्तित्व बनाते हैं। उनके जीवन के अनेक प्रसंग पाठकों को यह सिखाते हैं कि दृढ़ संकल्प, ईमानदारी और करुणा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

No stone will be left

Deputy Commissioner along with officials visited Takhani causeway, Bassi Wahid, Mahingrowal Choa and Bhagowal causeway and inspected the flood protection works – Said, concrete steps should be taken immediately for the safety of the...
article-image
पंजाब

नशा तस्करी के आरोप में 2 काबू : 315 ग्राम हैरोईन व19 नशीले टीकों स्मेत

माहिलपुर : माहिलपुर पुलिस ने दो बिभिन्न मामलों में दो नशा तस्करी के आरोप में 15 ग्राम हैरोईन व 19 नशीले टीकों स्मेत काबू कर मामला दर्ज कर लिया है । जानकारी मुताबिक पहले...
article-image
पंजाब

लखीमपुर में शांतमई आंदोलन दौरान किसानों पर भाजपा के केंद्री मंत्री के बेटे व उनके साथियों दुारा गाड़ियां चढ़ा कर किसानों की जान लेना निंदनीय कृत्य

गढ़शंकर: लखीमपुर उत्तरप्रदेश में शांतमई आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा नेता के बेटे व उसके साथियों दुारा गाडिय़ां चढ़ाने से पांच किसानों की जान चले गई। यह घटना अति निंदनीय है। यह शब्द...
article-image
पंजाब

अंतर्राष्ट्रीय माहिरों ने क्षेत्र में भूकंप के कारणों, बचाव, चौकसी व तैयारी संबंधी करवाया परिचित

कंडी क्षेत्र से संबंधित जिलों के अधिकारियों ने बड़ी गिनती में की शिरकत होशियारपुर, 18 अक्टूबर:  डिविजनल कमिश्नर जालंधर डिविजन श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा ने कहा कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण नहीं,...
Translate »
error: Content is protected !!