आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजितउ
पायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास से संबंधित मुख्य संकेतकों की प्रगति की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न इंडिकेटर्स की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
उन्होंने उप मंडल अधिकारी नागरिक तथा खंड विकास अधिकारी पांगी एवं तीसा को निर्देश दिए कि आकांक्षी उपमंडलों के लिए तय किए गए संकेतकों पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा नियमित अंतराल के भीतर समीक्षा बैठकों का आयोजिन किया जाए।
साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्धारित मानक लक्ष्यों की प्राप्ति में पेश आ रही समस्या को जिला स्तर पर साझा किया जाए ताकि उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके।
उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को गत माह के दौरान तय लक्ष्यों और अर्जित उपलब्धियों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने विकासखंड तीसा एवं पांगी के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, शिक्षा, बाल -विकास तथा आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट बिंदुवार प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम प्रियांशु खाती, उपनिदेशक शिक्षा भाग सिंह, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी- स्वास्थ्य कर्ण हितैषी, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार , ओएसडी शिक्षा उमाकांत सहित विभिन्न उपमंडलों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।
