हिमाचल पुलिस बी-1 परीक्षा अब 9 नवम्बर को…दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की बहुप्रतीक्षित बी-1 परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि 26 अक्तूबर को तकनीकी खामियों के चलते यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने नई तिथि की घोषणा करते हुए कहा है कि इस बार परीक्षा से पहले सॉफ्टवेयर और सर्वर सिस्टम की सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा, ताकि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। आईजी एपी एंड टी हेडक्वार्टर और बी-1 परीक्षा के चेयरमैन आईपीएस प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि डीजीपी की मंजूरी के बाद यह नई तिथि तय की गई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा की तैयारियां फिर से शुरू कर दी गई हैं।

बी-1 परीक्षा पुलिस विभाग में कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति देने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा करीब आठ साल बाद हो रही है, जिसमें प्रदेशभर से लगभग साढ़े चार हजार पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया है। इनमें से 877 अभ्यर्थियों को पदोन्नति दी जानी है।

26 अक्तूबर को परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही थी, लेकिन सॉफ्टवेयर में बार-बार गड़बड़ी आने और सर्वर क्रैश होने से परीक्षा शुरू नहीं हो सकी। प्रदेशभर के 14 परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंच गए थे, पर लॉगइन और डेटा लोडिंग की समस्या आने से परीक्षा को बीच में ही रद्द करना पड़ा।

आईजी प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि परीक्षा रद्द करने का निर्णय स्थिति को देखते हुए तत्काल लिया गया, ताकि अभ्यर्थियों को और असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अब विभाग ने तकनीकी टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से पहले सिस्टम का ट्रायल रन किया जाए और सभी संभावित त्रुटियों को ठीक किया जाए।

परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल था, क्योंकि वे लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और दूर-दराज के क्षेत्रों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे थे। आईजी ठाकुर ने कहा कि पुलिस मुख्यालय परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस ऑपरेशन का पांचवां दिन : पुलिस अभी भी खाली हाथ, राजस्थान सीमा पर चोकसी , माता से पूछताछ की तो अमृतपाल सिंह की पत्नी से भी सवाल जवाब

चंडीगढ़ : वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस का ऑपरेशन लगातार पांचवें दिन भी जारी है। लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ है। उधर राजस्थान सीमा के रास्ते से...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

107 वर्षीय मिल्खी राम ने डाला वोट, युवाओं को किया प्रेरित : 570 हुई घर से मतदान करने वालों की संख्या: एसडीएम

देहरा/ तलवाड़ा : राकेश शर्मा ।  देहरा में विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की टीमें पिछले चार दिन से लगातार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घरों में जाकर उनका वोट डलवा रही है।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कोटखाई प्रतिनिधिमंडल ने तुर्किए से सेब आयात पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आज यहां जिला शिमला के कोटखाई स्थित थरौंक के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। उन्होंने तुर्किए केे सेब आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का मुददा...
article-image
पंजाब

पेट्रोल पंप के पास लगी आग से लोगों में दहशत : पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी पानी का पाइप लेकर आग को पेट्रोल पंप तक आने से रोकने के लिए जदोजहद करते रहे

 गढ़शंकर – किसानों द्वारा गेहूं की नाड को आग लगाने की घटनाओं पर कमी नही आ रही और न ही कोई विभाग नाड को आग लगाने वाले जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कोई कारवाई कर...
Translate »
error: Content is protected !!