टोल प्लाजा के पास कार से 448.8 ग्राम चरस बरामद : 3 युवक गिरफ्तार

by

एएम नाथ । बिलासपुर: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। घुमारवीं थाना पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 448.8 ग्राम चरस बरामद कर पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना घुमारवीं की टीम ने बलोह टोल प्लाजा के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंजाब नंबर की एक कार को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 448.8 ग्राम चरस बरामद हुई। मौके पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अश्विन्द्र सिंह (30) पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी गली नम्बर-3, राम नगर हैवोवाल, जिला लुधियाना; गुरशरण जोत (27) पुत्र मोहण सिंह, निवासी राकबा, तहसील जगरांव, जिला लुधियाना; और गुरजोत सिंह (20) पुत्र जगदेव सिंह, निवासी दाखां, तहसील जगरांव, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

पुलिस का मानना है कि यह चरस की खेप संभवतः किसी अन्य स्थान पर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी के कारण तीनों युवक पकड़े गए। मौके पर ही चरस को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं ने बताया कि पुलिस ने तीन युवकों से चरस की खेप बरामद की है और फिलहाल जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे।

डीएसपी ने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मंत्रिमंडल के फैसले – मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ लागू करने का निर्णय : नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में पहले से दाखिल बच्चों के लिए आयु में छः माह की छूट

रोहित भदसाली। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ लागू करने का निर्णय लिया। इस योजना का उद्देश्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फर्म ले उड़ी 3.5 करोड़ रुपये, दफ्तर पर ताला : 52 लोगों की कड़ी मिहनत की कमाई

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सोसायटी पर धोखाधड़ी का के आरोप लगे हैं. छोटा शिमला थाने में महिला रीता वालिया सहित 52 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देहरा में मुख्यमंत्री सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राज्य पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियों की सलामी ली :75 वर्ष और इससे अधिक आयु के पेंशनरों को इसी वित्तीय वर्ष में एरियर का भुगतान करने की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने देहरा में 78वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की देहरा को अधीक्षण अभियंता कार्यालय और खण्ड चिकित्सा कार्यालय की सौगात राकेश शर्मा : देहरा/तलवाड़ा प्रदेश में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2.5 करोड़ की रिश्वत का मामला : रिश्वत में पहली किस्त 55 लाख लेने के लिए जींद के होटल में रुका था ईडी अधिकारी का भाई

  चंडीगढ़ । मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े ढाई करोड़ की रिश्वत के मामले में फरार शिमला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक विशाल दीप के भाई विकास दीप को सीबीआई ने जींद के एक...
Translate »
error: Content is protected !!