गढ़शंकर। प्रस्तावित जिले श्री आनंदपुर साहिब में साथ बीत इलाके शामिल करना चाहिए। यह मांग करते हुए सरपंच बलविंदर सिंह सोढ़ी बोपाराय ने कहा कि बीत इलाके को खालसे की धरती श्री आनंदपुर साहिब में शामिल किए जाने पर हमें ख़ुशी होनी चाहिए। हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस पर श्री आनंदपुर साहिब को जिला अगर पंजाब सरकार करती है तो हम उसका स्वागत करेंगे।उन्हीनों कहा कि बीत इलाके से श्री आनंदपुर साहिब का करीब अठाईस किलोमीटर का फासला है। जबकि होशियारपुर का फासला साठ किलोमीटर है। उन्हीनों कहा कि बीत इलाके को प्रस्तावित जिले श्री आनंदपुर साहिब में शामिल करने के साथ ही श्री खुरालगढ़ साहिब को सब तहसील बनाया जाए और बीत इलाके के अड्डा झुंगियां व महिंदवानी से वाया पंडोरी श्री आनंदपुर साहिब के लिए बसों के कम से कम पांच रूट और माता नैना देवी को दो रूट लगाए जाए ताकि लोगों को आने जाने की कोई दिक्क्त न हो। इस दौरान उनके साथ पूर्व पांच सतनाम सिंह , अमरजीत सिंह व हरजाप सिंह थे।
131 : सरपंच बलविंदर सिंह बोपाराय व अन्य बीत इलाके को प्रस्तावित जिले श्री आनंदपुर साहिब में शामिल करने की मांग करते हुए।
