माहिलपुर – पुलिस ने नाबालिगा के साथ कुकर्म करने के आरोप में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। माहिलपुर पुलिस को दिए बयान में पीड़िता की माँ ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय लड़की रिश्तेदार की शादी में गई थी यहां उनके ताये के लड़के की मासी का लड़का कुलदीप सिंह भी आया हुआ था और उसने उसकी लड़की को बहला फुसलाकर उसका फोन नंबर लिया और उसके बाद उसने शीतल पेय में नशा मिलाकर उसे पीने को दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई और होश आने पर पता चला कि कुलदीप सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद कुलदीप सिंह लड़कीं को मारने की धमकियां देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। माहिलपुर पुलिस ने पीड़िता की माँ के बयान पर कुलदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी चकली मंगा थाना माछीवाड़ा जिला लुधियाना के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।