मनरेगा वर्करों का रुका हुआ वेतन जारी किया जाए, तिरपालें व जरुरी उपकरण मुहैया करवाए जाएं : सतीश राणा

by

मनरेगा वर्कर्स यूनियन का विशाल वफद एडीसी को मिला
होशियारपुर  21 मार्च:  मनरेगा वर्कर्स यूनियन जिला होशियारपुर का एक विशाल वफद एडीसी (विकास) को मिला। वफद द्वारा एडीसी (विकास) के कार्यालय के समक्ष नारेबाजी के उपरांत एक ज्ञापन उन्हें सौंपा गया। एडीसी द्वारा ज्ञापन लिए जाने के उपरांत बताया गया कि उनके कार्यालय की तरफ से यूनियन की तरफ से पहले सौंपे गए मांगपत्र को संयुक्त विकास कमिश्नर (आईआरडी), कमिश्नर मनरेगा एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्पैशल सचिव को भेजा जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि यूनियन वर्करों की सभी मांगों का समाधान किया जाएगा एवं उन्हें जल्द मीटिंग के लिए बुलाया जाएगा।
वफद की तरफ से मांग की गई कि आनलाइन हाजिरी शुरु करने के पहले समूचे वर्करों को स्मार्ट फोन इंटरनेट सुविधा समेत मुहैया करवाए जाएं, किसी भी मेट को काम से हटाया न जाए, मेट्स को हाजिरी अनुसार वेतन भुगतान, मनरेगा वर्करों का रुका हुआ वेतन जारी किया जाए, तिरपालें व जरुरी उपकरण मुहैया करवाए जाएं, जाब कार्ड वाले वर्करों को गांवों में काम दिया जाए, उन्हें मासिक मानदेय भत्ता, सफर भत्ता, ग्राम रोजगार सेवकों की नियुक्ति 100 फीसद मेटों में किए जाने, मनरेगा वर्करों को कम से कम दिहाड़ी 600 रुपये प्रदान समेत अन्य मांगों का पहल के आधार पर समाधान किया जाए।
इस मौके पर ब्लाक हाजीपुर से अध्यक्ष बलविन्द्र कौर, ब्लाक माहलपुर से अध्यक्ष सुरेन्द्र कौर, ब्लाक तलवाड़ा से सोहन लाल, ब्लाक दसूहा से रक्षा देवी, ब्लाक भूंगा से परमजीत कौर, अनीता रानी, परमजीत कौर, नीलम, शशि शर्मा, सुमन बाला, उषा रानी, तृप्ता देवी, परमजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, मीना कुमारी, प्रोमिला देवी, मनजीत कौर, उषा रानी परमजीत सिंह, दीपक ठाकुर एवं पससफ के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश राणा विशेष रुप से मौजूद थे।
फोटो : मनरेगा वर्कर्स यूनियन का वफद एडीसी (विकास) को मिलते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब व यू टी कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा रहा है । कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बंगा चौक में नारे लगाते हुए पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले कर्मचारियों से वादा किया था कि सभी प्रकार के कच्चे और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करते हुए नियमित पैमाने पर सुरक्षित किया जाएगा, रिक्त पदों को भरा जाएगा, डीए की किस्तों का भुगतान होगा, आंगनबाडी, मिड डे मील वर्कर्स और आशा वर्कर्स के भत्ते बढ़ाए जाएंगे, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाएगी। सरकार ने एक भी मांग को लागू न कर कर्मचारियों से बड़ा वादाखिलाफी की है। सरकार हकों की मांग कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों और मेहनतकशों के उत्पीड़न के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश कर रही है। वित्त मंत्री और अन्य अधिकारियों के अड़ियल रवैये के कारण बातचीत का अंत नहीं हो रहा है, जिससे आरोपितों और पेंशनभोगियों में गुस्सा, हताशा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो 16 अक्टूबर को पंजाब के कर्मचारी और पेंशनभोगी मोरिंडा में एक विशाल रैली करेंगे और कड़ा रुख अपनाएंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस मोर्चा में शामिल होने की अपील की। इस मौके कर्मचारी नेता सुच्चा सिंह सतनौर, सुरजीत कुमार काला, मंजीत अरमान, हंस राज, गुरदेव ढिल्लों, चरण दास, नरेश फौजी, राजकुमार, कुलविंदर सहुंगारा, बलवीर बैंस, जगदीश लाल, गुरनाम हाजीपुर, जरनैल दघम, संदीप कुमार, जसवीर, रंजीत सिंह, हरजिंदर सुन्नी, गुरमेल सिंह, सरूप चंद, परमानंद, सिंगरा राम, प्रवीण कुमार समेत कई नेता मौजूद थे।

गढ़शंकर: पंजाब व यू टी कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा रहा है । कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बंगा चौक में नारे लगाते हुए पुतला फूंक...
article-image
पंजाब

बीबीएमबी ऑक्सीजन प्लांट का दोबारा शुरू होना सभी की सांझी मेहनत का परिणाम: सांसद तिवारी

रोपड़: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने बीबीएमबी नंगल वर्कशॉप द्वारा करीब 11 सालों के बाद एक बार फिर से अपना ऑक्सीजन प्लांट चलाए जाने को लेकर खुशी...
article-image
पंजाब

वाईस चैयरमेन राकेश कुमार ने कहा सभी लगवाए कोविड वैकसीन

गढ़शंकर । काग्रेस के ओबीसी डिपार्टमेंट पंजाब के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार ने आज कोविड वैकसीनेशन लगवाई और कहा कि कोरोना के बढ़ रहे मामले के चलते योगय लोगो को वैकसीनेशन करवानी चाहिए। क्योंकि...
article-image
पंजाब

खेडां वतन पंजाब दीयां ब्लाक गढ़शंकर – दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल ने एथलेटिक्स मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर जिला स्तरीय खेलों में कराया नाम दर्ज

गढ़शंकर,  10 सितम्बर: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में करवाई गईं खेडां वतन पंजाब दीयां खेलों में करवाए ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स मुकाबलों में क्षेत्र की विख्यात शिक्षण संस्थान दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल के...
Translate »
error: Content is protected !!