प्रस्तावित आनंदपुर साहिब को गढ़शंकर को मिलाने के खिलाफ गढ़शंकर व होशियारपुर के वकीलों ने कोर्ट काम्प्लेक्स से लेकर शहर में रोष मार्च करते हुए डिप्टी स्पीकर की रिहायश के समक्ष पहुँच कर किया जोरदार प्रदर्शन

by

गढ़शंकर, 14 नवंबर :  उपमंडल गढ़शंकर को प्रस्तावित श्री आनंदपुर साहिब जिले में मिलाने के खिलाफ आज गढ़शंकर की सड़कों पर बार एसोसिएशन गढ़शंकर और बार एसोसिएशन होशियारपुर के वकीलों व कई राजनितिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता उतरे और सरकार व डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह  रौड़ी के खिलाफ जमकर नारेवाजी की और साफ़ कहा कि किसी भी हालत में होशियारपुर जिले को बाँटने नहीं देंगे।  गढ़शंकर होशियारपुर जिले का अभिन्न अंग है।


बार एसोसिएशन गढ़शंकर और बार एसोसिएशन होशियारपुर के वकीलों व कई राजनितिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता गढ़शंकर कोर्ट परिसर के समक्ष एक्टर हुए और फिर गढ़शंकर कोर्ट से शहर में होते हुए  श्री आनंदपुर साहिब रोड पर स्थित आम आदमी पार्टी के विधायक औरडिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रौड़ी की रिहायश तक रोस मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डिप्टी स्पीकर से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने की मांग करते हुए  कहा कि अगर होशियारपुर जिले को विभाजित करने की कोशिश की गई तो सड़कों पर उतरकर लंबे संघर्ष के लिए हम तैयार है।


बार एसोसिएशन होशियारपुर के अध्यक्ष एडवोकेट पलविंदर सिंह घुम्मन ने रोष मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि वे नए जिले का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि विरोध होशियारपुर जिले के क्षेत्रों को होशियारपुर से अलग करने का कर रहे है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक और डिप्टी स्पीकर पर आरोप लगाया कि वह इस बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा हलका इंचार्ज गढ़शंकर निमिशा मेहता ने कहा कि गढ़शंकर हलका को होशियारपुर से अलग नहीं होने दिया जाएगा तथा हलका के लोग ऐसा प्रयास करने वालों को बख्शेंगे नहीं। इसके इलावा कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, कांग्रेस नेता जसवीर सिंह पुरखोवाल, अकाली दल बादल नेता इकबाल सिंह खेड़ा, कांग्रेस की नेता सरिता शर्मा, कुलविंदर बिट्टू, युथ कांग्रेस नेता प्रणव कृपाल ,कामरेड कलभूषण कुमार मेहंदवाणी, बीबी सुभाष मट्टू व अन्य नेताओं ने भी जिले के विभाजन के खिलाफ संघर्ष की चेतावनी दी।
इस दौरान गढ़शंकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार भट्टी, पूर्व अध्यक्ष पंकज कृपाल ,एडवोकेट हरविंदर पाल ,एडवोकेट आरएस बेदी,बार एसोसिएशन बलाचौर के अमन राणा, एडवोकेट बी.एस. रियाड़, एडवोकेट संजीव कालिया, एडवोकेट हरमनदीप सिंह कूनर, एडवोकेट रुपेश खन्ना ,एडवोकेट हितेश पुरी, एडवोकेट संजीव कुमार डोड, एडवोकेट अनुराग भारद्वाज, एडवोकेट पुरी, एडवोकेट अमरेंद्र सिंह भुल्लर, एडवोकेट दीपांकर लांब, एडवोकेट विक्रम सिंह, गुरवीर सिंह चोटाला, शमशेर सिंह भारद्वाज, नवजिंदर सिंह बेदी, मनिंदरपाल सिंह, रमन कुमार गुजराल, एडवोकेट संजीव बंगा ,शशि कुमार, गुरदीप सिंह सैनी, हरप्रीत सिंह, संजीव कुमार, एडवोकेट एल खन्ना, एडवोकेट सरिता कंवर, एडवोकेट अंजना डोड, एडवोकेट मधु राणा, एडवोकेट  ममता राणा, एडवोकेट तामिक्षा डोड, एडवोकेट रूपिका ठाकुर, एडवोकेट मनजीत ,एडवोकेट स्वाति पाठक सहित बड़ी संख्या में रोष मार्च  में बार एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सतनाम सिंह सीपीआईएम के ब्रांच सचिव चयनित 

गढ़शंकर, 9 सितम्बर: आज सीपीआईएम शाखा भज्जल की बैठक गुरबिंदर कौर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी जिला सचिव होशियारपुर और राज्य सचिवालय सदस्य गुरनेक सिंह भज्जल ने संबोधित किया और कहा कि पार्टी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस की प्रत्याशियों की घोषणा न हो पाने से यह सिद्ध होता है कि संकट में है कांग्रेस : कांग्रेस का ही एक गुट करवाना चाहता था सीएम का इस्तीफा : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

एएम नाथ। शिमला :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को बार-बार अपनी सरकार को स्थिर बताने की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लड़खड़ा रही है, तो विपक्ष...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय लोक अदालत में 15,968 मामलों का मौके पर हुआ निपटारा, 491051508 रुपए के अवार्ड हुए पास

– ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन  होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :    ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की ओर से पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी एस.ए.एस. नगर के दिशा-निर्देशों के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत नए निशुल्क एलपीजी कनेक्शन किए जाएंगे जारी : DC कुल्लू तोरूल एस. रवीश

एएम नाथ।  कुल्लू :  उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MOP&NG), भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के प्रभावी...
Translate »
error: Content is protected !!