हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो… शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था: बिहार में करारी हार के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

by

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए से करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है । राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया।

उन्होंने कहा कि बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।

बिहार चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी ने जताई हैरानी

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने और एनडीए के प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैरानी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राजद समेत महागठबंधन के समर्थन करने वाले लोगों के प्रति आभार भी जताया है।

उन्होंने शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. उन्होंने कहा, ‘यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.’

61 में से मात्र 6 सीटों पर जीती कांग्रेस

विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से 61 पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) को जब मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा की, तब 61 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस पार्टी मात्र 6 सीटों पर ही सिमट गई।

कांग्रेस पार्टी ने बिहार में वाल्मिकीनगर, चनपटिया, फोर्ब्सगंज, अररिया, किशनगंज और मनिहारी विधानसभा मिलाकर कुल 6 सीटों पर ही अपनी जीत दर्ज की. वहीं, फोर्ब्सगंज में कांग्रेस के जीत का मार्जिन मात्र 221 वोट रहा, जबकि चनपटिया में यह अंतर मात्र 602 वोटों का रहा. ऐसे में इन दो सीटों पर कांग्रेस की जीत और हार के बीच का फासला बेहद कम था।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

किसानों और बागवानों को सशक्त बनाने के लिए क्षेत्रीय वित्तीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित : कार्यशाला में किसानों -बागवानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से करवाया अवगत

उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत एएम नाथ।  चंबा, 18 जनवरी :   किसानों और कृषि-उद्यमीयों की वित्तीय सहायता से सशक्तिकरण के उदेश्य से आज बचत भवन चंबा में ज़िला उद्यान विभाग...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शक्तिपीठ माँ चिंतपूर्णी के दरबार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नवाया शीश

रोहित जसवाल।  ऊना, 1 जुलाई। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज श्रद्धा और भक्ति भाव से माँ चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। वे धर्मशाला में आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) भारत क्षेत्र जोन-2...
article-image
पंजाब

खेती विरोधी तीनों कानूनों को रद्द करवाने के लिए व एमएसपी को कानूनी मान्यता दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा : मट्टू

संयुक्त मोर्चे द््वारा किसान विरोधी कानूनों खिलाफ संघर्ष निरंतर जारी- गढ़शंकर : जियो कार्यालय समक्ष काबल सिंह शाहपुर की अध्यक्षता में रैली को बीबी सुभाष मट्टू प्रांतीय उपाध्यक्ष जनवादी स्त्री सभा ने संबोधित करते...
Translate »
error: Content is protected !!