जिले में बैंकिंग प्रगति की समीक्षा : DC मुकेश रेपसवाल

by

सीडी रेशो सुधारने व सरकारी योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति के निर्देश

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में 17 नवंबर को जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (सितंबर 2025 तक) के बैंकिंग क्षेत्र में हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।


उपायुक्त ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत 1932.83 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से जिले ने दूसरी तिमाही तक 842.70 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा कर 43.60 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने जमा-ऋण अनुपात (सीडी रेशो) में सुधार लाने पर जोर देते हुए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सहित सभी बैंकों को शाखा स्तर पर विस्तृत विश्लेषण करने तथा समन्वयकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि चम्बा आकांक्षी जिला है, इसलिए पीएमजेडीवाई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण आदि सभी संकेतकों में नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि पीएमएसबीवाई केवल 20 रुपये का बीमा है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सकता है। साथ ही डॉक्टर वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना, महिला सशक्तिकरण ऋण योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।
उन्होंने सभी बैंकों को अधिक से अधिक जागरूकता शिविर लगाने और ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि आदि सरकारी योजनाओं अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एलडीओ आरबीआई आशीष सांगरा ने बैंकों को मासिक शिविरों में डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन बचत खातों में री-केवाईसी लंबित है, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए तथा भारत सरकार की “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” पहल के तहत अनक्लेम्ड डिपॉजिट सही खाताधारकों तक पहुँचाने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं।
डीडीएम नाबार्ड रोकेश कुमार ने कहा कि कृषि क्षेत्र में वितरित होने वाले ऋण को सही श्रेणी में वर्गीकृत किया जाए ताकि जिले की वास्तविक कृषि स्थिति का सटीक आकलन किया जा सके।
इससे पूर्व अग्रणी जिला प्रबंधक डी.सी. चौहान ने अध्यक्ष महोदय का स्वागत एवं धन्यवाद किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनाव परिणाम से पहले ही विक्रमादित्य ने अधिकारियों को हद में रहने की दी नसीहत

विक्रमादित्य सिंह ने प्रैस कांफ्रैस कर सत्ता में आने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई करने की बात की शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम निकलने से पहले कांग्रेस ने प्रदेश के अधिकारियों को दो-टूक चेतावनी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान की मौत : अभी तक पत्नी-बच्चों को खबर नहीं

जयपुर  : राजस्थान में झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के दौरान मार गए। शुक्रवार रात को हुए अटैक में उनकी शहादत हुई। जवान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

30 मई से 1 जून तक मनाया जाएगा ऐतिहासिक पिपलू मेलाः देवेंद्र भुट्टो

मेले के आयोजन को लेकर बंगाणा में बैठक आयोजित ऊना, 12 मई – जिला ऊना का प्रसिद्ध धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राचीन जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले का आयोजन 30 मई से 1 जून तक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

3835 कामगारों को प्रदान किए 14.17 करोड़ रुपये : आठ विभिन्न योजनाओं के तहत दी गई आर्थिक सहायता

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों के लिए 11 दिसम्बर को मंडी में...
Translate »
error: Content is protected !!