अनमोल बिश्नोई अब उगलेगा हर सच! कोर्ट से NIA को मिली 11 दिन की रिमांड

by

नई दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा चुका है. इसके बाद NIA की टीम गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर पटियाला हाउस पहुंची, जहां 15 दिन की रिमांड की मांग की।

हालांकि, कोर्ट ने 11 दिन की रिमांड मंजूर की. जब एनआईए की टीम अनमोल को लेकर कोर्ट पहुंची तो सुनवाई इन कैमरा यानी अदालत के बंद कक्ष में हुई।

सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने कोर्ट से कहा कि अनमोल बिश्नोई से हिरासत में पूछताछ करनी जरूरी है. 15 से ज्यादा हत्याकांड और 20 से ज्यादा अपहरण, धमकी और हिंसा को घटनाओं से अनमोल का सीधा संबंध होने के सुराग और सबूत हैं. इसके खिलाफ भारत के दो-दो पासपोर्ट यानी फर्जी पासपोर्ट रखने का भी मामला है।

रिमांड शीट में दर्ज है अनमोल के खिलाफ आरोपों का ब्योरा

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ आरोपों का ब्योरा एनआईए की रिमांड शीट में दर्ज है. हिरासत में पूछताछ से ही पता चलेगा कि इन घटनाओं में उसके साथी, गुर्गे और आका कौन-कौन हैं. फाइनेंस कहां से और कैसे आता था? उसके राज उगलने से ही कई मामलों का खुलासा होगा और सवालों के जवाब मिलेंगे।

अनमोल 2022 से फरार था और अमेरिका में रह रहा था. जिस फर्जी पासपोर्ट की मदद से वह अमेरिका गया था, वह फरीदाबाद के पते पर था. अनमोल मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है. उसका असली नाम अनमोल उर्फ भानू है. पिता का नाम लविंद्र कुमार है।

बाबा सिद्दीकी और सलमान केस में भी आरोपी

अनमोल बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है. सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में भी उसका नाम है. 29 मई 2022 को मनसा में मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. अनमोल और गोल्डी ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

वहीं, 12 अक्टूबर 2024 में मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई.इसकी साजिश भी अनमोल बिश्नोई ने रची थी. इसके साथ ही इसी साल अप्रैल में एक्टर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में भी अनमोल का नाम सामने आया था. फायरिंग के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह हमला अनमोल बिश्नोई के इशारे पर ही किया गया।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

62 लाख रुपए से छह माह में बनेगा संतोषगढ़ पशु चिकित्सालयः सत्ती

ऊना, 9 सितंबर – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज संतोषगढ़ में 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज द्रंग स्थित नारला में 24 मई को होगी दूसरी चुनावी रिहर्सल- एसडीएम सुरजीत सिंह

मंडी, 9 मई। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि 30- द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल 24 मई को सुबह 10:30 बजे से गवर्नमेंट डिग्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लंदन दौरे में एक भी सरकारी पैसा नहीं किया खर्च.. विपक्ष बिना मुद्दों के चलते कर रहा राजनीति : सीएम सुक्खू

एएम नाथ : शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी और विपक्ष पर करारा पलटवार किया। उन्होंने...
article-image
पंजाब

ब्लैकमेल करने, रिश्वत मांगने के आरोप में एओ निलंबित

चंडीगढ़, 29 अगस्त : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के सहायक इंजीनियर को ब्लैकमेल करने और उससे रिश्वत मांगने के आरोप में फरीदकोट में तैनात पीएसपीसीएल के लेखा अधिकारी (एओ) अमित सेतिया को...
Translate »
error: Content is protected !!