बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की मौत, दो घायल

by

रोहित जसवाल । टाहलीवाल : टाहलीवाल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इनके दो साथी घायल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब मेहतपुर में दोस्त मयंक का जन्मदिन मनाने या उसके बाद चार दोस्त कार में टाहलीवाल की ओर जा रहे थे।

जब इनकी गाड़ी टाहलीवाल जियो पंप के पास पहुंची तो एक ट्रक के साथ इसकी टक्कर हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन (22) पुत्र जोगिंद्र पाल निवासी अजौली, तरनजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी पूना, अभिमन्यु कौशल पुत्र नरेश कुमार निवासी देंहला मयंक का जन्मदिन मनाने एक गाड़ी में मैहतपुर से कार में सवार होकर गए। इस दौरान संतोषगढ़ के वीरभद्र चौक पर लुधियाना की एक महिला ने इनसे लिफ्ट ली और वह भी कार में बैठ गईं।

रात करीब 12 बजे जब इनकी कार जियो पेट्रोल पंप टाहलीवाल के पास पहुंची तो पेट्रोल पंप से अचानक निकले एक ट्रक से इनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में सभी सवार घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां उपचार के दौरान मयंक, तरणजीत सिंह और लुधियाना निवासी किरन देवी ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य दो का उपचार जारी है।

एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक जतिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिला के गांव टाहलीवाल में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

उप-मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

फर्जी इंस्पेक्टर बन कई लड़कियों से किया सेक्स, शादी में खुली थी हैवान असलम की पोल : असलम को कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई

झारखंड में असलम नाम का एक शख्स फर्जी इंस्पेक्टर बन बैठा। वह नाम बदल-बदल कर कई शहरों में घूमता रहा। इस दौरान उसने न जाने कितनों को ठगी का शिकार बनाया। हैरानी की बात...
article-image
पंजाब

DC Komal Mittal appealed for

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 31 :  During a special conversation with Senior journalist Daljeet Ajnoha DC Komal Mittal Hoshiarpur said that the administration is trying to ensure that as many voters as possible exercise their right...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व को समर्पित गुरबाणी उचार्न प्रतियोगिता का आयोजन किया

गढ़शंकर, 25 नवंबर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में सामाजिक विज्ञान विभाग और गुरुद्वारा कमेटी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित छात्रों के लिए गुरबानी गायन प्रतियोगिता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुराड़ा, हरदासपुर और जुलाहखड़ी वार्ड में कचरा प्रबंधन कार्यशालाएं आयोजित : चंबा को स्वच्छ रखने में लोगों का योगदान आवश्यक- DC अपूर्व देवगन

एएम नाथ : चंबा, 21 दिसंबर : ज़िला प्रशासन चंबा ने विशेष मुहिम शुरू करके नगर परिषद चंबा के क्षेत्र में कूड़ा-कचरे के प्रभावी प्रबंधन की दिशा में सकारात्मक पहल की है। उपायुक्त अपूर्व...
Translate »
error: Content is protected !!