मनाली में भूमि प्रशासन में आधुनिक प्रौद्योगिकियों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न

by
एएम नाथ। कुल्लू, 21 नवंबर :- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग तथा हिमाचल प्रदेश भू-अभिलेख विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत में भूमि प्रशासन में आधुनिक प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को मनाली में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में देश के 24 राज्यों से 75 प्रतिनिधियों सहित विभिन्न प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी ने बताया कि भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लैंड रिकॉर्ड्स के डिजिटाइजेशन, ऑनलाइन सेवाओं और आधुनिक सर्वेक्षण तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि देशभर से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों में किए जा रहे कार्यों और अनुभवों को साझा किया, जिससे एक-दूसरे राज्यों के लिए सीख और सुधार के नए मार्ग खुले हैं।
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन सर्वे, डिजिटल मैपिंग, जीआईएस आधारित रिकॉर्ड प्रणाली से भूमि अभिलेखों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं। भारत सरकार लैंड रिकॉर्ड्स के डिजिटल रूपांतरण के लिए शत-प्रतिशत सहायता उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन पेपरलेस रजिस्ट्रेशन, रेवेन्यू कोर्ट्स का ऑनलाइन सिस्टम सहित कई सराहनीय परिवर्तन लागू किए गए हैं। ऑनलाइन सेवाएं शुरू होने से आम लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे, जिससे इनकी पेंडेंसी भी कम हुई है और पारदर्शिता बढ़ी है।
प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) कमलेश कुमार पंत ने कहा कि भूमि मामलों को जटिल और समय लेने वाला माना जाता है, ऐसे में आधुनिक तकनीक आम नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न राज्यों के सफल मॉडल्स और अच्छी प्रथाओं को साझा करना है, जिससे अन्य राज्यों को भी सीख मिले और आम जनता को तेज, सरल और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री से मिले जयराम ठाकुर, एरिया स्पेसिफिक पैकेज मांगा

सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया जमीन देने के लिए ’वन संरक्षण कानून‘ में रियायत मांगी ताकि बेघर हुए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

AAP ने दिल्ली में 2 सीटों पर बदले उम्मीदवार, नामांकन के बीच किनसे छिन गया टिकट

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी की। जिसके तहत पार्टी ने नरेला और हरि नगर सीट से अपने पूर्व में घोषित...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने सोलन में 27वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का शुभारंभ किया : मशरूम की पैदावार बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों, उत्पादकों, उद्यमियों और उद्योगों को एक मंच पर आने का किया आह्वान

एएम नाथ।  सोलन  :  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज सोलन में 27वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि मशरूम की जीवन अवधि (शेल्फ लाइफ) बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली कलाकारों को दिया जा रहा अधिमान – मुकेश अग्निहोत्री

बाड़ीधार मेले को ज़िला स्तरीय करने की घोषणा रोहित भदसाली । अर्की :  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सभी मेलों,...
Translate »
error: Content is protected !!