माहिलपुर – श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के प्रिं डॉ जसपाल सिंह के निर्देश पर एनएसएस यूनिट के इंचार्ज प्रो बलबीर कौर व प्रो राजिंदर प्रसाद की अगुवाई में कालेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। ‘स्वच्छता ही सेवा’ उद्देश्य को लेकर लगाए शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। शिविर में प्रो बलबीर कौर व प्रो राजिंदर प्रसाद ने कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए शिविर में उपस्थित मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए विजय बंबेली पर्यावरण व वातावरण चिंतक ने अपने संबोधन में वातावरण की संभाल में एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे योगदान पर विचार पेश किए व उन्हें हवा, पानी व मिट्टी को दूषित होने से बचाने के संबंध में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। कालेज प्रिं डॉ जसपाल सिंह ने यूनिट के विद्यार्थियों से सामाजिक बुराइयों से लड़ने व अच्छा स्वस्थ साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस शिविर आयोजकों ने बताया कि इस दौरान कालेज की सफाई व एनएसएस यूनिट द्वारा गोद लिए गांव बाहोवाल में सामाजिक कार्य किये जायेंगे
फ़ोटो.:
एनएसएस शिविर का उद्घाटन करते हुए विजय बंबेली का सन्मान करते हुए डॉ जसपाल सिंह।
खालसा कालेज माहिलपुर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर लगाया
Mar 25, 2022