एएम नाथ। माहिलपुर, 27 नवम्बर : माहिलपुर ब्लाक के गांव नडालों के पिछले 10 नवम्बर से लापता युवक का शव गांव के ही तालाब किनारे झाड़ियों में गली सड़ी अवस्था में मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलखन सिंह पुत्र सनी 10 नवम्बर से घर से लापता था और घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन बीते दिन उसका शव गली सड़ी अवस्था में गांव के तालाब किनारे झाड़ियो से बरामद हुआ। लोगों ने बताया कि मिरतक युवक कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से घर आया था।
