सीएम ने मेडिकल कालेज हमीरपुर के लिए मंजूर किए 9 सुपर स्पैशियलिटी विभाग: सुनील शर्मा बिट्टू

by
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने ताल स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
एएम नाथ। हमीरपुर 29 नवंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमंे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में ढांचागत सुधार के लिए अभूतपूर्व निर्णय ले रहे हैं। प्रदेश के सामान्य परिवारों के बच्चों को भी सीबीएसई स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 100 स्कूलों को सीबीएसई के अधीन लाने का निर्णय लिया है। इससे ग्रामीण परिवेश के सामान्य परिवारों के बच्चों को भी बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध होगी।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवीनत्तम टैक्नोलॉजी लाने के लिए एक विस्तृत योजना का खाका तैयार किया है। इसी कड़ी में, हमीरपुर के मेडिकल कालेज में कार्डियोलॉजी, नैफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी सहित 9 सुपर स्पैशियलिटी विभाग स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे आने वाले समय में लोगों को हमीरपुर में ही पीजीआई स्तर की चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इसी मेडिकल कालेज में एक अलग मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ताल स्कूल में पुराने भवन की जगह नए भवन एवं प्रयोगशाला के निर्माण के लिए वह मुख्यमंत्री से बजट का प्रावधान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री ने कंेद्र सरकार की मदद के बगैर ही प्रदेश सरकार के अपने संसाधनों से एक विशेष पैकेज जारी किया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अतुल शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में नागरिक आपूर्ति निगम के बीओडी मैंबर विक्रम शर्मा, एचपीएमसी के बीओडी मैंबर राजेश ठाकुर, कांग्रेस नेता राकेश वर्मा, पार्टी के अन्य नेता, एसएमसी अध्यक्ष संजीवन पटियाल, शिक्षक, अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 29 जनवरी को प्रातः 11

ऊना, 28 जनवरी: उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद भवन ऊना में जिला के सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएगे। Share     
article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा प्रभावितों को मुफत एलपीजी किट एवं राशन प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

31 मार्च, 2024 तक प्रदान की जाएगी निःशुल्क राशन की सुविधा शिमला : प्रदेश में हाल ही की बरसात में प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत एवं सहायता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मिंजर मेला 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय पूल एवं स्नूकर प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

एएम नाथ। चम्बा : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के उपलक्ष्य में आज चंबा जिला पुलिस मुख्यालय में जिला स्तरीय पूल एवं स्नूकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सचिन पायलट और सारा में तलाक : चुनावी हलफनामे में किया खुलासा, दो बेटों की जिम्मेदारी भी खुद संभाल रहे

जयपुर: जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी पत्नी सारा पायलट से तलाक ले लिया है। यही नहीं अपने दो बेटों की जिम्मेदारी भी खुद संभाल रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद सचिन...
Translate »
error: Content is protected !!