विजिलेंस ब्यूरो ने 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रेंट कलेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा

by

चंडीगढ़, 02 दिसंबर । पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम के दौरान पंजाब वक्फ़ बोर्ड, ज़ीरा (ज़िला फिरोज़पुर) में तैनात रेंट कलेक्टर मोहम्मद इक़बाल को रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 3 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजीलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि ज़िला फिरोज़पुर के ज़ीरा निवासी गुरुद्वारा सिंह सभा के शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त रेंट कलेक्टर उसे वक्फ़ बोर्ड ज़ीरा से आवंटित ज़मीन का कब्ज़ा देने के बदले वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर 5,40,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है। इसकी पहली किश्त के तौर पर 70 हजार रुपये की टोकन मनी ले चुका था। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता वक्फ़ बोर्ड ज़ीरा के नाम पर चेकों के माध्यम से 2.98 लाख रुपये की सरकारी फीस पहले ही अदा कर चुका था, जिसमें वक्फ़ बोर्ड ज़ीरा से लीज़ पर ली जाने वाली संपत्ति के किराये की राशि भी शामिल थी। यह चेक विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रेंट कलेक्टर मोहम्मद इक़बाल के कार्यालय से छापेमारी के दौरान बरामद किए।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने एक जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से दूसरी किस्त के रूप में 3,00,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पुलिस थाना ईओडब्ल्यू, लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जैम, जैली व आचार बनाने का नि:शुल्क कोर्स के लिए नौजवान करे आवेदन: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जिला ब्यूरो आफ रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण होशियारपुर की ओर से शहरी क्षेत्र के लडक़े, लड़कियों(कम से कम दसवीं पास व आयु...
article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल पंडोरी, बीत के छात्र अनुज धीमान का स्कूल स्टाफ द्वारा विशेष किया सम्मान

गढ़शंकर।  सरकारी हाई स्कूल पंडोरी ,बीत के छात्र अनुज धीमान को विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रदर्शन करने तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होने पर सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में मुख्याध्यापक लखविंदर...
article-image
पंजाब , हरियाणा

भाजपा सरकार में भारत में 70 करोड़ बेरोजगार- इंडिया की सरकार हर स्नातक को पहली नौकरी की गारंटी देगी : तिवारी

पदयात्रा के दौरान लोगों से की बातचीत चंडीगढ़, 4 मई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार...
article-image
दिल्ली , पंजाब

अरविंद केजरीवाल के सामने नई दिल्ली से उनकी हार पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के करीब डेढ़ महीने बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पार्टी मुख्यालय में आयोजित ‘एक शाम शहीदों के...
Translate »
error: Content is protected !!