मेरा मामा DSP : ट्रैफिक चेकिंग के दौरान महिला ने किया हंगामा

by

 जालंधर : पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को उस समय माहौल गर्म हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान एक महिला ने अचानक हंगामा कर दिया। पुलिस द्वारा कार रोकने के कुछ ही देर बाद इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई और करीब 10 मिनट तक यातायात भी प्रभावित रहा।।        जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस रोज की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान अधिकारियों ने एक महिला की कार को रोक दिया। पुलिस कार की तलाशी ले ही रही थी कि पास खड़ा एक युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। महिला ने जैसे ही उसे रिकॉर्डिंग करते देखा, वह गुस्से में चिल्लाने लगी और वीडियो बनाने पर ऐतराज जताया।

महिला के आरोप और धमकी :  गुस्से में महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उसकी इज्जत खराब कर रहा है। उसने कहा कि बिना वजह वीडियो बनाना गलत है और वह कोई अपराधी या नशा तस्कर नहीं है कि उसे इस तरह रोका जाए। इतना ही नहीं, महिला ने युवक को धमकी देते हुए कहा कि उसका मामा डीएसपी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

शांत होकर युवक ने दिया जवाब : युवक ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि चाहे कोई रिश्तेदार कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, पुलिस चेकिंग सबके लिए एक समान है। उसने रिकॉर्डिंग को अपनी सुरक्षा का तरीका बताया ताकि बाद में उस पर कोई गलत आरोप न लगाया जा सके। युवक पूरे समय शांत तौर से अपने पक्ष पर अड़ा रहा।

जीआरपी पुलिसकर्मी भी मौजूद : वीडियो में नजर आया कि कार में जीआरपी का एक पुलिसकर्मी भी बैठा था। वह बार-बार महिला को शांत रहने और कार में बैठने की सलाह देता रहा। महिला का दावा था कि वह पुलिसकर्मी को जानती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग रोकने से साफ इनकार कर दिया और अपनी कार्रवाई जारी रखी।

 हंगामा चला 10 मिनट  :  करीब 10 मिनट तक महिला, युवक और पुलिस के बीच बहस होती रही। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और कई लोग मोबाइल निकालकर घटना की रिकॉर्डिंग करने लगे। आखिरकार पुलिस ने महिला को समझाकर कार में बैठाया और चेकिंग पूरी की।

वायरल हुआ वीडियो :  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, जबकि कुछ लोग महिला के व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

धमान्दरी के जरूरतमंद परिवार को मिला शासन-प्रशासन का संबल : सरोज कुमारी और उनका बेटा नवीन कुमार मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे

रोहित जसवाल।  ऊना, 29 मार्च. जिला प्रशासन ऊना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमान्दरी पंचायत में एक जरूरतमंद परिवार की कठिन परिस्थितियों में तत्काल सहायता सुनिश्चित की है। कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा और...
article-image
पंजाब

कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग : कफन तैयार रखो….सोशल मीडिया पोस्ट में मिली धमकी

कनाडा एक बार फिर से पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग की यह घटना पंजाब सिंगर प्रेम ढिल्लो के बंगले की है. सुरक्षा एजेंसियों ने भी फायरिंग की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डीसी होशियारपुर को पत्र लिखकर राहत मैनुअल के अनुरूप जल्द राहत राशि देने का किया अनुरोध : डीसी जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस से दी 80 हजार की मदद

रोहित भदसाली। ऊना, 23 अगस्त. उपायुक्त जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 80 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। उन्होंने हादसे के प्रभावित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतररास्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन प्रक्रिया जारी

ऑडिशन के तीसरे दिन भटियात और डलहौजी उपमंडल के 92 कलाकारों ने दिया ऑडिशन एएम नाथ। चम्बा  : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के सभागार कक्ष में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक  कार्यक्रमों...
Translate »
error: Content is protected !!