उपायुक्त मुकेश रेपासवाल की अध्यक्षता में राज्य आपदा शमन कोष की समीक्षा बैठक आयोजित
एएम नाथ। चंबा : उपायुक्त चंबा मुकेश रेपासवाल की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के राष्ट्रीय सूचना केंद्र के सभाकक्ष में राज्य आपदा शमन कोष के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिशासी अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य आपदा शमन कोष के अंतर्गत स्वीकृत आधारभूत संरचनाओं के शमन एवं संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण (रेट्रोफिटिंग) से संबंधित सभी कार्यों को 31 मार्च से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य कार्यकारी समिति द्वारा आपदा शमन कोष के तहत जिला चंबा के कुल 161 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें लगभग 80 कार्य प्रगति पर हैं, जबकि शेष कार्यों की विभागीय औपचारिकताएँ पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रियाएँ वर्तमान में लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा कर समयबद्ध तरीके से सभी परियोजनाएँ पूर्ण की जाएं।
बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग तथा जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंताओं ने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति,उपयोग की गई धनराशि और आगामी लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को प्रस्तुत की।
बैठक के दौरान संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण (रेट्रोफिटिंग) से संबंधित कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने मौजूदा ढांचागत कमियों, आवश्यक सुधारों और संरचनाओं को अधिक सुरक्षित एवं सक्षम बनाने के लिए अपनाई जा रही तकनीकों के बारे में जानकारी साझा की।
इसके अतिरिक्त, बैठक में सरकारी भवनों की भूकंप सहनशीलता बढ़ाने हेतु पायलट परियोजना के तहत विभिन्न उपमंडलों में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने इस परियोजना से जुड़ी प्रगति, चुनौतियों और आवश्यक सुधारों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग नियमित मॉनिटरिंग, फील्ड निरीक्षण और कार्य-प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें, ताकि सभी स्वीकृत परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जा सकें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग मीत शर्मा व अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया सहित विभिन्न उपमंडलों के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
