14 दिसंबर को सुबह 11 बजे उनकी अंतिम रस्में की जाएंगी : भगवान दास
हुशियारपुर/दलजीत अजनोहाजिला हुशियारपुर के गांव दारा पुर के दरबार जाहिरा पीर जी के गद्दी नशीन बाबा बलवंत शाह जी का बीते दिन अचानक देहांत हो गया था। भगवान दास जी से प्राप्त जानकारी मुताबिक बाबा जी की अंतिम रस्में 14 दिसंबर को दरबार जाहिरा पीर दारा पुर में की जाएंगी।
