प्रचार के आखरी दिन की लोगों से भावनात्मक अपील
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा : मेरे चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के हरेक गांव का हर घर, विकास की तस्वीर होना चाहिए। मेरा सपना है कि मेरे हलके के प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की हर योजना, हर सुविधा और बुनियादी सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के पहुंचे, ” यह विचार चब्बेवाल विधायक डॉ इशांक कुमार ने चुनाव प्रचार के आखरी दिन अपने हलका वासियों को सम्बोधित करते हुए ज़ाहिर किए । डॉ इशांक ने कहा कि आज की राजनीति वादों पर नहीं, ज़मीनी कामों पर टिकी हुई है । चब्बेवाल हलके में सड़कों से लेकर स्कूलों, अस्पतालों, खेल सुविधाओं और पानी-सीवरेज के कार्यों को जिस गति से आगे बढ़ाया गया है, वह सिर्फ शुरुआत है। डॉ इशांक ने लोगों को बताया कि वह अपने चुनावी वादे एक एक कर पूरे कर रहे हैं। गुरु घर को जाने वाली तथा अन्य कई सड़कों को 18 फुट चौड़ा करवाया, कोट फतूही से मेहटीआना नहर पर सेफ्टी रेलिंग का काम शुरू हो गया है, गांव फुगलाना में नई फैक्ट्री खुल चुकी है, गांवों में स्टेडियम और खेल मैदानों के लिए 11 करोड़ के फण्ड जारी किये जा चुके हैं और बाले वाली कच्ची छत वाले घरों की पक्की छतों के लिए 10,000 लाभार्थियों को 13 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई। “बहुत काम हो चुका है, और जहां काम बाकी है, वहाँ और तेज़ी से किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
इस दौरान उन्होंने जनता से विनम्र अपील की कि वे आगामी ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आप (AAP) के उम्मीदवारों को अपना मत दें ताकि विकास की यह रफ्तार धीमी न पड़े, बल्कि और मजबूत हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “विकास एक व्यवस्था है। अगर आप व्यवस्था को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो सही प्रतिनिधियों को चुनना आवश्यक है।”
डॉ. ईशांक कुमार ने चब्बेवाल के विकास प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि हर गांव में खेल मैदान हो, हर बच्चे को शिक्षा मिले, हर बुजुर्ग को सम्मान और हर परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ एवं सुविधाएं। यही मेरा विज़न, यही मेरा सपना है।” सभा में लोगों की भारी मौजूदगी ने इस संकल्प को और सशक्त कर दिया। उपस्थित गांव वासियों ने तालियों और नारों से अपने युवा नेता के इस विज़न का समर्थन किया।
