इंडिया vs साउथ अफ्रीका टी 20 : हार्दिक पांड्या ने किया 100वां शिकार, साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका

by

पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

एएम नाथ। धर्मशाला :  आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बैटिंग का न्योता दिया है। भारत को मजबूरन दो बदलाव करने पड़े हैं। जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। अक्षर पटेल की तबीयत खराब है। ऐसे में हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला है। साउथ अफ्रीका ने तीन बदलाव किए हैं। साउथ अफ्रीका ने कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया और ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला मैच 101 से रनों जीता था जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में 51 रनों से बाजी मारी।
साउथ अफ्रीका को चौथा झटका ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में लगा है। उन्होंने 13 गेंदों में 9 रन बनाए। स्टब्स को हार्दिक पांड्या ने सातवें ओवर में विकेटकीपर जितेश के हाथों लपकवाया। यह हार्दिक का टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में 100वां शिकार है। वह T20 में 100 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

——————–
पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। शुरुआती छह ओवर में साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 25 रन जोड़े। हर्षित ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में 11 रन दिए, जिसमें मार्करम ने दो चौके लगाए। मार्करम 17 और स्टब्स 5 के निजी स्कोर पर हैं।
———————–
हर्षित के जाल में फंसे ब्रेविस

साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में गिरा है।उन्हें हर्षित ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। ब्रेविस ने सात गेंदों में दो रन बनाए। मार्करम 5 और ट्रिस्टन स्टब्स 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

———————-
डिकॉक बने हर्षित का शिकार

साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट किंटन डिकॉक के रूप में गिरा है। पिछले मैच में 90 रनों की पारी खेलने वाले डिकॉक ने तीन गेंदों में एक रन बनाया। उन्हें हर्षित राणा ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। कप्तान एडेन मार्करम और डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर हैं।
——–
अर्शदीप ने दिलाई सफलता

अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में भारत को सफलता दिलाई है। उन्होंने चौथी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मैदानी अंपायर ने अर्शदीप की अपील को नकारा दिया था, जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया और रीज को पवेलियन लौटना पड़ा। उनका खाता नहीं खुला। क्विंटन डिकॉक ने एक रन बनाया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

A New Era of Digital

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 25 – Lamrin Tech Skills University Punjab has taken a bold leap into the future of education by officially signing a Memorandum of Understanding (MoU) with Digital Vidya, India’s No.1 Digital Marketing...
हिमाचल प्रदेश

राज्य स्तरीय अवार्ड 2023 के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन

ऊना, 22 जुलाई – राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड 2023 के लिए आवेदन 30 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने जिला ऊना के सरकारी स्कूलों में कार्यरत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लुटेरों ने पंडोगा एटीएम से उड़ाए 10 लाख : तीन लाक सिस्टम वाले एटीएम में लगा था सिर्फ एक ताला

रात करीब साढे 12 बजे दिया लूट को अंजाम ऊना। गांव पंडोगा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से दो नकाबपोश लुटेरों ने मंगलवार की रात को कटर से एटीएम को काटकर 10...
article-image
पंजाब

विकास मंच गढ़शंकर ने मार्केट कमेटी के कार्यालय समक्ष दिया धरना

गढ़शंकर, 2 दिसंबर:  आज विकास मंच गढ़शंकर द्वारा मार्केट कमेटी कर्यालय गढ़शंकर के समक्ष धरना दिया गया। धरने दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते मांग की कि बीरमपुर मार्ग पर लुक डाली जए तथा खालसा...
Translate »
error: Content is protected !!