रिश्वतखोरी के आरोप में CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल को किया गिरफ्तार : दिल्ली के घर से मिले 2 करोड़

by

नई दिल्ली : CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक प्राइवेट शख्स विनोद कुमार को भी पकड़ा है. वहीं, कर्नल के दिल्ली स्थित घर से दो करोड़ और उनकी पत्नी के राजस्थान स्थित घर से दस लाख की नकदी बरामद हुई. इसके बाद आरोपी की कर्नल पत्नी पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीबीआई ने बताया कि रक्षा उत्पादन विभाग में उप योजना अधिकारी पद पर तैनात ले. कर्नल पर भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप हैं।

CBI की जांच में पता चला था कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा कुछ प्राइवेट डिफेंस कंपनियों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के बदले रकम ले रहा था. इसी दौरान बेंगलुरु की एक कंपनी द्वारा दीपक को 18 दिसंबर को 3 लाख रुपये की घूस पहुंचाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. मौके से तीन लाख रुपये जब्त करने के अलावा सीबीआई ने रकम पहुंचाने आए विनोद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी मंजूरी और दूसरे कामों में थे लिप्त

पूछताछ में कंपनी के राजीव यादव और रवजीत सिंह के लंबे समय से दीपक शर्मा के संपर्क में होने की जानकारी मिली है. पता चला कि वे लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा से मिलकर विभिन्न सरकारी विभागों, मंत्रालयों से लाभ लेने की कोशिश में थे. आरोप है कि ये लोग लगातार लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के संपर्क में थे और उनके साथ मिलकर अपनी कंपनी के लिए सरकारी मंजूरी और दूसरे कामों में लिप्त थे. CBI का कहना है कि कर्नल की पूरी चेन का पता लगाया जा रहा है. जांच जारी है, आगे और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

CBI ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के दिल्ली आवास पर तलाशी के दौरान 2.23 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई. बताया जा रहा है कि इतनी मोटी रकम देखकर अफसर भी हैरान रह गए. वहीं, सीबीआई की एक टीम ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में 16 इन्फेन्ट्री डिवीजन ऑर्डनेंस के कमांडिंग ऑफिसर पद पर तैनात शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली के आवास पर भी तलाशी ली. वहां से दस लाख रुपये की नकदी बरामद होने पर कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हिमाचल पुलिस बी-1 परीक्षा अब 9 नवम्बर को…दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की बहुप्रतीक्षित बी-1 परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि 26...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

125 यूनिट बिजली साधन संपन्न लोगों के लिए निशुल्क देने का फैसला वापस : सैकड़ो पदों को भरने की भी दी मंजूरियां

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने कड़ा फैसला लेते हुए साधन संपन्न लोगों के लिए 125 यूनिट बिजली निशुल्क देने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

300 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए मर्डर : बहू ने ड्राइवर को पटाया और रच डाली मर्डर की साजिश

नगपुर :  महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले महीने सामने आए हिट एंड रन मामले में बेहद ही चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही नागपुर पुलिस की जांच...
article-image
पंजाब

सैंपल लेकर फूड टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ में जांच के लिए भेजे : हर छोटे से बड़े फूड बिजनेस आपरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य

जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने खाद्य पदार्थों के लिए 11 सैंपल होशियारपुर, 15 सितंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर जिले में...
Translate »
error: Content is protected !!