डॉक्टर की सेवाएं समाप्त करने के विरोध में कल सामूहिक अवकाश पर रहेगी IGMC की RDA

by

हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने भविष्य की कार्ययोजना पर लिया निर्णय

डॉ. राघव के विरुद्ध जारी बर्खास्तगी आदेश को तत्काल रद्द किया जाए : डॉ. सोहिल

कहा, आईजीएमसी की घटना से स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और कार्य वातावरण गंभीर रूप से खतरे में पड़ा

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ की बैठक आज संघ के अध्यक्ष डॉ. सोहिल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी जिला के पदाधिकारी एवं राज्य इकाई के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में एकमत से यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आईजीएमसी शिमला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। दोनों संगठनों द्वारा निम्नलिखित मांगों और भविष्य की कार्ययोजना पर निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष डॉ. सोहिल शर्मा ने कहा कि डॉ. राघव के विरुद्ध जारी बर्खास्तगी आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग की जाती है।
उन्होंने कहा कि श्री नरेश दस्ता ने डॉ. राघव की जान को सीधे तौर पर खतरा पहुंचाया और उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर करने की धमकी भी दी। मांग की जाती है कि बीएनएस की धारा 351, 351(3), 352, 61, 62, 190 और 191 के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए। आईजीएमसी शिमला परिसर में भीड़ द्वारा प्रताड़ना/उत्पीड़न की घटना घटी, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और कार्य वातावरण गंभीर रूप से खतरे में पड़ गया और अस्पताल का नियमित कामकाज बाधित हुआ। यह मांग की जाती है कि बीएनएस की धारा 351, 351(3), 352, 61, 62, 190 और 191 के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और कानूनी कार्यवाही शुरू की जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। यह मांग की जाती है कि लागू कानूनों के अनुसार दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए। आईजीएमसी शिमला में सीसीटीवी कवरेज में पहले से रिपोर्ट की गई कमियों और सुरक्षा उपायों को लागू करने में विफलता के संबंध में एक व्यापक समीक्षा और जवाबदेही आकलन की मांग की जाती है, जबकि इन कमियों का पहले विश्लेषण किया गया था और कथित तौर पर इन्हीं कमियों के कारण यह गंभीर घटना हुई।
आरडीए ने 26 दिसंबर, 2025 को एक दिन की सामूहिक आकस्मिक छुट्टी (सीएल) पर जाने का निर्णय लिया है, क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री कल सुबह 9:45 बजे हमसे मिलने वाले हैं। यदि उपरोक्त मांगें निर्धारित समय के भीतर पूरी नहीं होती हैं, तो हम 27 दिसंबर, 2025 को सुबह 9:30 बजे से हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे। हड़ताल के दौरान, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, ऐच्छिक ऑपरेशन थिएटर और आउट पेशेंट विभाग सहित सभी नियमित सेवाएं बंद रहेंगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

142 बूथ का जिम्मा महिला कर्मचारियों को : विधानसभा चुनावाे में 5388409 मतदाता करेगे मतदान

शिमला । हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस साल 5388409 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 2723000 पुरुष मतदाता और 26 लाख 61 हजार से ज्यादा महिला मतदाता शामिल हैं। 64593 सर्विस मतदाता हैं,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा में एचआईवी/एड्स विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित : चंबा, भरमौर, किहार और चुवाडी में  एचआईवी की जांच सुविधा निशुल्क : डॉ हरित पुरी 

एएम नाथ। चम्बा  : मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में हेल्थ केयर प्रोवाइडर (आशा कार्यकर्ता) के लिए एचआईवी /एड्स एक्ट 2017 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन  किया गया I इस प्रशिक्षण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अब 31 जनवरी तक ई-केवाईसी करवा सकेंगे राशन कार्ड धारक : ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड हो सकते हैं ब्लॉक

हमीरपुर 01 जनवरी। राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी आर ठाकुर सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने बसाल में रोपे पौधे

ऊना- जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर ठाकुर सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने आज बसाल में पौधारोपण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीति ठाकुर, सीजेएम अविनाश चंद्र, सचिव डीएलएसए विवेक खनाल,...
Translate »
error: Content is protected !!