प्रदेश सरकार प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध : किशोरी लाल

by
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुलाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित*
एएम नाथ।  बैजनाथ, 26 दिसंबर :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुलाणा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विधायक किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्यातिथि का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
May be an image of one or more people, dais and text
इस अवसर पर किशोरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को निरंतर उन्नत बनाने एवं प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण, खेल सुविधाओं के विस्तार, पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण तथा आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु सरकार द्वारा निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे ये सुधार भविष्य में योग्य, सक्षम एवं जागरूक नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
विधायक किशोरी लाल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमुदाय से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी नशे से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत अभिभावकों एवं पुलिस प्रशासन को दी जानी चाहिए, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, गीत-संगीत, नाट्य प्रस्तुतियों एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन एवं प्रतिभा के आधार पर मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विधायक किशोरी लाल ने विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं अन्य गतिविधियों में विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का विस्तृत विवरण रखा।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत द्रुग कपूर चंद, एस एम सी प्रधान समीर राणा व विवेक, पूर्व प्रधान कुकैना कुशल, कार्यकर्ता निर्मल राणा, गुलाब राज, शशि राणा, रणवीर, चरित राणा, भूमि सिंह, शेर सिंह, शशि, विकास, हेमराज सहित अभिभावक, अध्यापकगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

700 ड्राइवरों-कंडक्टरों की होगी भर्ती : एचआरटीसी धार्मिक स्थलों के लिए चलाएगी पौने दो सौ नए रूट – मुकेश अग्निहोत्री

सरकाघाट (मंडी), 2 फरवरी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी धार्मिक दर्शन के लिए पौने दो सौ नए रूट चलाने जा रही है। इससे प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों के साथ साथ दूसरे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला शहरी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से भेंट : क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मुददों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया

शिमला : शिमला शहरी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

सरकार ने 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का किया फैसला

नई दिल्ली : सरकार ने रविवार को कहा कि उसने इसे 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला किया है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक बयान...
Translate »
error: Content is protected !!